रेलवे संपत्ति चोरी के मामले में रिसीवर समेत दो गिरफ्तार

0
434

झाँसी। रेल सुरक्षा बल और रेसुब डिटेक्टिव विंग की टीम ने रेलवे संपत्ति चोरी के मामले में रिसीवर समेत दो गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी की चार फिश प्लेट बरामद की है। इसकी कीमत हजारों रुपया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।
रेल सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, मण्डल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रेसुब पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, रविन्द्र कौशिक व निरीक्षक शिप्रा रेसुब डिटेक्टिव विंग (डी एंड आई) झाँसी के नेतृत्व में टीम ने झाँसी रेलवे स्टेशन एफ केबिन के पास रखी फिश प्लेटो में से 01आरोपी को मय माल 02 अदद रेलवे फिश प्लेट चोरी कर ले जाते हुए पकड़ लिया। पूछताछ करने के बाद टीम ने रिसीवर के यहां छापा मारा। वहां से रिसीवर को चोरी का माल खरीदने के आरोप में दबोच लिया। आरपीएफ के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के चित्रा चौराहा के पास रहने वाले रोमेश व सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सूर्यपुरम कालोनी में रहने वाले रिसीवर राजकुमार अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चार फिश प्लेट बरामद की है। रेसुब पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के उपिनरीक्षक जितेन्द्र सिंह यादव, आरक्षक हेमंत कुमार, रेसुब. डिटेक्टिव विंग के प्रधान आरक्षक उमेश कुमार व आरक्षक सुरेंद्र सिंह बिष्ट शामिल रहे है।

LEAVE A REPLY