झांसी-शिवपुरी के मध्‍य हो ट्रेन का संचालन

0
102

झांसी। कर्मयोगी संस्‍था के अध्‍यक्ष पं. संतोष कुमार गौड़ ने केन्‍द्रीय रेल मंत्री भारत सरकार अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर प्रस्‍ताव भेजा है कि झांसी से शिवपुरी के मध्‍य ट्रेन का संचालन किया जाए।
पत्र में कहा गया है कि झांसी से शिवपुरी ट्रेन का संचालन आजादी के 75 वर्षों बाद भी संभव नहीं हो सका है, जिसके कारण आने-जाने वाले अनेकों यात्रियों को प्रतिदिन समय की बर्बादी, शारीरिक कष्ट एवं महंगा किराया आदि का बोझ सहन करना पड़ता है। रेल मंत्रालय को भी प्रतिदिन एक बड़े राजस्व की क्षति होती है। अतः यात्रियों को 100 किलोमीटर लंबी तकलीफ भरी यात्रा से निजात एवं भारत सरकार को राजस्व प्राप्ति हेतु झांसी से शिवपुरी ट्रेन का संचालन किया जाए।

LEAVE A REPLY