रेलवे- इम्‍प्‍लाई से इम्‍प्‍लाई लड़ेेेेगा तो इम्‍प्‍लाई ही जीतेगा

रेलवे का अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुरु डीआरएम ने किया उद्घाटन, टीमों का लिया परिचय

0
958

झाँसी। आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज संघ झाँसी मण्डल के तत्‍वावधान में आयोजित अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ मण्डल रेल प्रबंधक ए.के.मिश्र द्वारा किया गया। मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा आज मैदान में उतरी टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया तदुपरांत टॉस किया गया जो कॉमर्शियल टीम ने जीता और पहले फ़ील्डिंग का निर्णय लिया ।
मण्डल रेल प्रबंधक ए.के.मिश्र, मुख्य कारखाना प्रबंधक आरडी मौर्या , वरिष्ठ मण्डल इंजी.(उ.) अनुराग यादव, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक वी.के.तिवारी, वरिष्ठ मण्डल इंजी.(मध्य) अजय सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजी (परि.) आफ़ताब अहमद, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजी.(टी डी) पी पी शर्मा, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजी. अखिलेश श्रीवास्तव , उप वित्त सलाहकार एव मुख्य लेखाधिकारी वजीरानी जी , उप मुख्य यांत्रिक इंजी. घोष, उपमुख्य सामग्री प्रबंधक अकमल बदूद , एस सी-एस टी एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्ष संतोष कुमार, मण्डल सच्ची सतपाल, आर पी एफ एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्ष सगीर अहमद, वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी ए.के. द्विवेदी का स्वागत मण्डल अध्यक्ष राम कुमार सिंह एव उनके पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर और टूर्नामेंट कैप लगा कर किया। कार्यक्रम में मण्डल उपाध्यक्ष बी.के. सिंह, मण्डल संगठक टी.पी.सिंह, राजकुमार थापक, एस एन राय, आई.के.पाण्डेय, परवेज़ अहमद, संजीव नायक, जे पी शर्मा, नीरज दुबे, आर डी सचान, पवन झरखड़िया, टूर्नामेंट सचिव रहूफ खान, प्रवीण ठाकुर, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मण्डल सचिव वी जी गौतम ने किया।

कॉमर्शियल और आरपीएफ टीमें रही विजयी

उद्घाटन मैच कॉमर्शियल और कैटरिंग के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर कॉमर्शियल ने कैटरिंग टीम को बल्लेबाजी करने के लिए कहा। कैटरिंग की टीम ने 20 ओवर में 126 रन बनाए। इन रनों का पीछा करते हुए बल्लेबाजी कॉमर्शियल टीम ने तीन गेंद शेष रहते हुए चार विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच दिनेश कुमार को दिया गया। वहीं, दूसरा मैच आरपीएफ और सीएंड डब्ल्यू के मध्य खेला गया। सीएंडडब्ल्यू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए। आरपीएफ टीम ने आठ विकेट से मैच जीत लिया। आरपीएफ टीम के मनीष को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दोनों मैच के अम्पायर राघवेन्द्र सिंह एवं सुरेन्द्र, स्कोरर संजय हैरिस, शहाबुद्दीन रहे।

LEAVE A REPLY