मशाल जुलूस निकाल कर व्‍यापारियों से मांगा समर्थन

0
1201

झांसी। बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए किए जा रहे सामूहिक सत्यागृह के अन्तगर्त 26 नवम्बर को झांसी बन्द में बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा द्वारा सदर बाजार में मशाल जूलूस निकाल कर व्यापारियों से समर्थन मांगा।
सदर बाजार के व्यापारियों ने संयुक्त मोर्चा के कार्यर्ताओं के साथ मिलकर बाटा चौराहा से गुप्ता चौराहा पन्नालाल के हाते होते हुए भोला स्वीट भण्डार से मरकरी तक ‘‘जय बुन्देलखण्ड-26 नवम्बर को झांसी बन्द’’ के नारों के साथ बन्द का समर्थन करते हुए एलान किया कि पृथक राज्य निर्माण के लिए व्यापारी स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बन्द रखेंगे। सदर के व्यापारियों ने बुन्देलखण्ड राज्य के निर्माण के लिए बंद में साथ देने का उत्साह दिखाया, इसका कारण तीन बडे़ व्यापारिक संगठन उ0प्र0 व्यापार मण्डल, उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल एवं जय बुन्देलखण्ड व्यापार मण्डल ने अपना समर्थन दे दिया है। बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष बाबू लाल तिवारी, बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय , बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण सेना अध्यक्ष सुयोग्य संजय शर्मा, दिनेश भार्गव, अशोक सक्सैना, रघुराज शर्मा, उत्कर्ष साहू, भरत दुवे , गिरजा शंकर राय, सी0डी0 लिटौरिया, गोलू ठाकूर, प्रेम सपेरा, अनिल साहू, विकास पुरी, लियाकत अली,, दीन्ना रायकवार, विक्की भण्डारी, कु0 बहादुर आदीम, नरेश वार्मा, प्रदीप झां, प्रदीप गुर्जर, गोविन्द सोनकर, घनश्याम गौतम, अरूण रायकवार, प्रभू दयाल कुशवाहा, अनुराग मिश्रा आदि उपस्थित रहे। मशाल जूलूस में संचालन राम गुप्ता ने व अन्त में मोहित मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY