आखिर आधी नींद से जागेे रेलवे के अधिकारी

0 वाणिज्य विभाग, रेल सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस के मध्य कार्यशाला का आयोजन

0
1446

झांसी। रेलवे के विभिन्‍न विभागों को लेकर सुरक्षा में बाधा के कारणों पर एक कार्यशाला आयोजित कर विचार किया गया, हालांकि इसमें गलत कामों में मिलीभगत पर रोक लगाने को लेकर कोई विचार नहीं किया गया। ऐसे में लोगों के अनुसार चाहे जितनी कार्यशालाएं रेलवे आयोजित कर ले, चार दिन सही रहकर पांचवें दिन व्‍यवस्‍था अपने ढर्रे पर आ जाएगी। अवैध वैण्‍डिंग आदि कार्य बिना मिलीभगत के हो ही नहीं सकते हैं। ऐसे में कार्यशाला के हिसाब से रेलवे अधिकारियों की अभी आधी नींद खुुली है, अगर कार्यशाला के मुद्दों पर बिना लीपापोती और रसूखदारों के धंधों पर लगाम लगाई जा सकी। उसके बाद ही पता चलेगा कि नींद खुली या फिर सो गए।


व्‍यवास्‍थाओं को सुधारे जाने को लेकर मंडल रेल प्रबंधक एके मिश्र की अध्यक्षता में वाणिज्य विभाग, रेल सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस के मध्य बेहतर सामंजस्य स्थापित करने तथा कार्य प्रणाली को और भी अनुशासनात्मक बनाने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य बिन्दुओं में अनधिकृत पार्किंग, अनधिकृत वेंडिंग, स्टेशनों पर भिखारी व मानसिक रूप से विकृत अनधिकृत प्रवेश, साफ़-सफाई व्यवस्था इत्यादि रहे। मंडल रेल प्रबंधक ने वर्तमान में चल रही व्यवस्थाओं की प्रशंसा की, साथ ही इसमें और बेहतरी हेतु प्रयास करने को निर्देशित किया गया। कार्यशाला में प्रमुख रूप से कई मुद्दों पर चर्चा की गयी। कार्यशाला में विभिन्‍न मुद्दों पर पारस्परिक चर्चा हुई तथा अनुशासन व बेहतर व्यवस्था बनाने हेतु योजना तैयार की गयी। इस कार्यशाला में वाणिज्य विभाग, रेल सुरक्षा बल व राजकीय रेल पुलिस द्वारा समस्याओं से सम्बंधित प्रतिउत्तर व सुझाव दिए गए, जिससे कार्यशाला का उद्देश्य पूर्ण रहा। इस अवसर पर विपिन कुमार सिंह वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, सारिका मोहन वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, राजपाल सिंह पुलिस उपाधीक्षक (जीआरपी), स्टेशन निदेशक अनुपम सक्सेना, सीमा तिवारी सहायक वाणिज्य प्रबंधक, दिनेश जैन सहायक परिचालन प्रबंधक तथा तीनों विभागों के मुख्य निरीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

यह रहे मुद्दे

* स्टेशन के सर्कुलेटिंग क्षेत्र में प्रतिबंधित पार्किंग क्षेत्र में अनधिकृत दो पहिया व चार पहिया पार्किंग
* यात्री आरक्षण केन्द्र के निकट प्रतिबंधित पार्किंग क्षेत्र में अनधिकृत दो पहिया पार्किंग
* प्रीपेड टैक्सी स्टैंड के लिए योजना
* डीलक्स टॉयलेट के पीछे सड़क पर मूत्र विसर्जन की रोकथाम
* अनाधिकृत वेंडिंग की रोकथाम एवं व्यवस्था सुधार
* भिखारी एवं मानसिक रूप से विकृत अनधिकृत व्यक्तियों के स्टेशन क्षेत्र में प्रवेश पर रोकथाम
* जानवर आदि के प्रवेश पर रोकथाम
* रेलवे स्टाफ हेतु प्रथक पार्किंग व्यवस्था लागू कराना
* चैकिंग स्टाफ, आरपीएफ व जीआरपी के मध्य बेहतर सामंजस्य की स्थापना

LEAVE A REPLY