प्रियंका रानी ने पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब

0
1156

हमीरपुर। अवैध शराब के विरुद्ध जिलाधिकारी हमीरपुर अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर ग्राम बसेला में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 राठ प्रियंका रानी और राठ कोतवाली के एस आई भरत यादव द्वारा छापा मारा गया, जहां से लगभग 10 लीटर ओपी के साथ लगभग 4 पेटी झूम ब्रांड की अवैध शराब के साथ अन्य अवैध मद्य निर्माण के उपकरण बरामद किये गये। राठ कोतवाली पुलिस स्टेशन ने आईपीसी और आबकारी अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर दिया गया ।

आबकारी निरीक्षक प्रियंका रानी द्वारा छापेमारी के दौरान पूछताछ की गई और मुखबिर से राठ कोतवाली के ही करगवां गांव में नकली शराब बिकने की सूचना प्राप्त हुई। गोपनीय खरीददारी करवाकर सूचना पुष्ट होने के बाद राठ कोतवाली के एस आई भरत यादव को सूचित करके उन्हें साथ लेकर आबकारी निरीक्षक प्रियंका रानी ने गांव करगवां में शाम लगभग पांच बजे करीब रामसेवक के घर छापेमारी की कार्रवाई की । पुलिस और आबकारी की टीम को देखते ही अभियुक्त रामसेवक पुत्र गंगा दीन मौके से फरार हो गया। आबकारी निरीक्षक ने पुलिस के साथ गांव वालों के सामने अभियुक्त के घर तलाशी ली, जिसमें अभियुक्त के घर से एक झोले में 59 पौव्वे नकली पौव्वे पीकेआई ब्राण्ड के बरामद किये गये। ढक्कन और उस पर लगा क्यूआर कोड नकली पाया गया। नकली शराब को अभिरक्षा में लेते हुए अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60(2) तथा भा. द. सं. की धारा 272, 273 और420 के अंतर्गत राठ कोतवाली में अभियोग पंजीकृत करवाया गया। दबिश में पुलिस एसआई भरत यादव, आबकारी सिपाही राकेश कुमार श्रीवास और आबकारी सिपाही सुरेश यादव शामिल रहे।

राठ से संवाददाता मुहम्मद मुख्तार

LEAVE A REPLY