सहायक अध्‍यापक भर्ती में न बरती जाए कोताही : डीएम

0
675

झांसी : सहायक अध्यापक परीक्षा अति संवेदनशील है। इसकी सुचिता में लापरवाही क्षम्य नही होगी, कठोर कार्यवाही की जाएगी। केन्द्र पर पुलिस परीक्षार्थियों की तलाशी नही लेगी, केन्द्र व्यवस्थापक इसे सुनिश्चित कर लें। परीक्षार्थियों के स्थान पर यदि अन्य कोई परीक्षा दे रहा है, तो तत्काल सूचना दें। परिचय-पत्र की फोटो मिलान करने के बाद ही परीक्षार्थियों को कक्ष में बैठने की अनुमति दी जाए। परीक्षार्थी कक्ष में इलैक्ट्रानिक गजट/मोबाइल फोन नही ले जा सकेगे।
यह निर्देश जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने गांधी सभागार कलेक्टै्रट में छह जनवरी को आयोजित होने वाली सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 की तैयारियों पर चर्चा करते हुए दिए। उन्होने पर्यवेक्षक सेक्टर मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्यो से बात करते हुए कहा कि केन्द्र पर कोई भी कर्मचारी मोबाइल फोन लेकर नही जाएगा। सहायक अध्यापक परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए रैनबसेरों में अतिरिक्त कम्बलों की व्यवस्था कर लें, ताकि एक दिन पूर्व आने वाले परीक्षार्थियों को ठंड में असुविधा न हो। उन्होने परीक्षा केन्द्र पर पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति हेतु जनरेटर आदि की व्यवस्था एक दिन पूर्व कर लिए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. एन.के. पाण्डेय ने बताया कि 06 जनवरी 2019 को आयोजित होने वाली सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में कुल 13810 अभ्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगे। परीक्षा 27 केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा के सुचितापूर्ण संंपन्न कराने हेतु 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 27 प्रशासनिक पर्यवेक्षक तैनात किये गये है। परीक्षा एक पाली में आयोजित होगी। जिसका समय पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे तक है। उन्होने केन्द्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्यो को सम्बोधित करते हुए कहा कि परीक्षार्थी ओएमआर सीट की प्रथम कापी अपने साथ न ले जाए, यह कक्ष निरीक्षक सुनिश्चित करें, परीक्षार्थी ओएमआर सीट की तृतीय कापी अपने साथ जे जा सकते है। बैठक में एसपी देहात राहुल मिठास ने बताया कि पूर्ण सुचिता के साथ परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। केन्द्र पर पुलिस बल के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त पुलिस बल भ्रमणशील रहेगा।
इस मौके पर एडीएम हरीशंकर, नगर मजिस्ट्रेट राम प्रताप, डीडीओ अग्रसेन सिंह यादव, एसडीएम मोंठ एके सिंह, जिला बेसिक अधिकारी हरवंश कुमार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY