विवि- युवा महोत्सव की क्विज प्रतियोगिता में मारी बाजी

0
911

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी की टीम ने पहली बार इतिहास रचते हुए संबलपुर विष्वविद्यालय, संबलपुर उड़ीसा में आयेजित हो रहे मध्य क्षेत्र युवा महोत्सव-2018 में साहित्यिक गतिविधियों के अन्तर्गत क्विज प्रतियोगिता के अंतर्गत दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए राष्‍ट्रीय युवा महोत्सव के लिए क्वालीफाई किया है।
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. रेखा लगरखा एवं टीम मैनेजर डॉ.कौशल त्रिपाठी ने दूरभाष पर जानकारी दी कि संबलपुर में आयोजित हो रहे मध्य क्षेत्र युवा महोत्सव-2018 में कुल 33 विश्‍वविद्यालयों की टीमें प्रतिभाग कर रही है। बुन्देलखण्ड विश्‍वविद्यालय की टीम ने विभिन्न प्रतियेगिताओं में भाग लिया है, जिनके परिणाम कल आने है। आज हुई क्विज प्रतियेगिता के अन्तिम चरण में विश्वविद्यालय के मैथमेटिकल साइंसेज विभाग के ऋषभ झा, इकोनामिक एंड फाइनेंस विभाग के अर्शदीप सिंह एवं बिपिन बिहारी कॉलेज के नमन गुप्ता की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. जे.वी. वैशम्पायन, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. देवेश निगम, प्रो.वी.के. सहगल, अधिष्ठाता कला संकाय प्रो.सीबी सिंह एवं बीबीसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ.एमएम पाण्डेय ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY