ट्रेनों के सूटकेस चोरों पर लगाई जाए गैंगेस्टरः डीआईजी रेलवे

0
1177

झाँसी। चलती ट्रेनों में सूटकेस चोरी व अन्य वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट व वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ की जाए। यह निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे बी पी श्रीवास्तव ने जीआरपी पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में हुई बैठक में दिए हैं।
उन्होंने अधीनस्थों से कहा कि चलती ट्रेनों में सूटकेस व मोबाइल फोन चोरी की वारदातों पर बढ़ोत्तरी हो रही है। इन घटनाओं पर अंकुश लगाना अनिवार्य हैं। इसके लिए थानेदार अपनी अपनी टीमें बनाकर रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में सघन जांच कराए, ताकि बदमाशों में रेलवे पुलिस की दहशत रहे। अगर इस तरह की कार्रवाई नहीं हुई तो बदमाश सक्रिय रहते हैं। उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर व प्लेटफार्म पर रुकने वाले रेलयात्रियों के सामान को जरुर चेक करें। चेकिंग के दौरान संदिग्ध वस्तु भी बरामद हो सकती है। उन्होंने अधीनस्थों से शेष बची घटनाओं का जल्द से जल्द अनावरण करने,पूर्व में पकड़े गए सूटकेस चोरों की धरपकड़ की जाए। उन्होंने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर ट्रेनों में सघन जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसके पहले डीआईजी रेलवे को जीआरपी थाने में सलामी दी गई। तत्पश्चात उन्होंने थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में दस्तावेजों को चेक किया। इसके अलावा स्टॉफ से वार्तालाप की। इसके बाद वह थाना की मैस को चेक किया। चेकिंग के दौरान उन्होंने खाने को चेक किया। खाना अच्छा पकाने पर मैंस प्रबंधक को इनाम दिया। इसके अलावा जीआरपी झाँसी का थाना प्रबंधन अच्छा होने इंस्पेक्टर अजीत सिंह की प्रशंसा की। इस अवसर पर सीओ जीआरपी राजपाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं, मऊरानीपुर पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चौकी में सभी अच्छा मिला।

LEAVE A REPLY