सेलेब्रिनो – 2019 कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों का धमाल

सेलेब्रिनो - 2019 कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों का धमाल

0
985

झांसी। कानपुर रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सेलेब्रिनो – 2019 कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय परम्परा के अनुसार दीप प्रज्वलित कर हुआ, तत्पश्चात रिबिन काटकर प्री–नर्सरी कक्षा का उदघाटन किया गया। मॉडर्न गुप ऑफ़ स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से अपने हुुनर को प्रदर्शित किया कि हम किसी से कम नहीं। इस दौरान छोटे बच्चों की आर्ट्स देखते ही बनती थी। वहीँ बड़े बच्चों ने साइंस प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उपस्थित अपार जनसमूह ने फ्री हेल्थ चेकअप, फ्री डेन्टल चेकअप, अपोलो म्युनिक हेल्थ इंश्‍योरेंस के प्लान व एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस के प्लान्स को काफी सराहा गया। इसके अलावा फूड कोर्नर, गेम्स तथा देशभक्ति और एकता के सन्देश से भरे आर्मी आर्मोर के सैैन्य प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहे।


वहीँ 2 से 3 वर्षो के बच्चों के लिए मात्र 500 रु प्रतिमाह पर प्री – नर्सरी कक्षा की शुरुआत पर जिसमे बुक्स एवं बैग भी फ्री दिया जा रहा हैैै, को शुरू करने पर अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्या श्रीमती शांति विश्वनाथन ने बम्पर ड्रा में प्रथम पुरस्कार 42” LED TV कूपन न. 5282 नीतू हंसारी को, द्वितीय पुरस्कार अमेरिकन टूरिस्ट 24” ट्राली बैग, तृतीय पुरस्कार लोपाला डिनर सेट प्रदान कर सम्मानित किया। साथ में मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशन के निर्देशक कैैप्टन अरविन्द्र विश्वनाथन ने छात्र – छात्राओं को अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया और बच्चो को अपनी जिम्मेदारियां पूर्ण करने की शपथ दिलाई। साथ ही बताया कि मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट पिछले 40 वर्षो से शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयत्नशील रहा है। आज सीबीएसई, सीआईएससीई बोर्ड के माध्यम से झाँसी एवं ललितपुर शहर के छात्र एवं छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर रहा हैं। मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट शिक्षा के क्षेत्र में एक और कदम बढ़ाते हुए पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, डी.फार्मा, बीएलएड, बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएड एवं बीटीसी बुन्देलखंड विश्वविध्यालय से मान्यता प्राप्त कर एवं नर्सिंग के क्षेत्र में भी उत्तरप्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी से सम्बद्ध एवं आईएनसी नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त जीएनएम, एएनएम के साथ ही ओटी (ऑपरेशन थिएटर) टेक्निशियन, लैब टेक्निशियन एवं फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा इत्यादि कोर्सो में भी शिक्षा के नए आयाम स्थापित कर रहा है। झाँसी से मात्र तीन किलोमीटर दूर कोंंछाभावर कानपुर रोड स्थित शांत प्रदूषण रहित वातावरण में शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए छात्र – छात्राओ को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा के साथ ही मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट के परिसर में वाईफाई बेहतरीन लाइब्रेरी के साथ क्रिकेट, फुटबाल, हाँकी, बास्केटबाल, टेबल – टेनिस, बैडमिन्टन इत्यादि के खेलने के लिए सभी सुविधायें उपलब्ध कराई गई है। कार्यक्रमों का समापन राष्ट्रगान के साथ सभी का आभार व्यक्त करते हुए प्रबंधक अनिल पाण्डेय ने किया साथ में निवेश सक्सेना ने पूरी व्यवस्था को सम्भाला।

LEAVE A REPLY