नकल ना कराने पर की पूर्व पार्षद के पुत्र के साथ मारपीट – रिपोर्ट मनीष अली

0 तमंचे से फायर किया और चार पहिया वाहन के कांच तोड़े 0 शिकायत करने पहुंचे कई पार्षद व भाजपा नेता

0
1606

झाँसी। नकल ना कराने पर साथ पढ़ने वाले छात्रों ने अपने ही साथी पूर्व पार्षद के पुत्र के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी और तमंचे से फायर करते हुए जान से मारने की धमकी दी, जिसकी शिकायत पीड़ित छात्रों के अभिभावकों ने नवाबाद थाने में तहरीर देकर की। इस दौरान उनके साथ कई पार्षद औेर भाजपा नेता भी मौजूद रहे।
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा गया है कि प्रार्थी हरी कुशवाहा पूर्व पार्षद पुत्र घनश्याम निवासी शिवाजी नगर के पुत्र अजय और उसके मित्र अक्षय पुत्र स्वर्गीय मनोज निवासी शिवाजी नगर दोनों ही शिवाजी नगर स्थित एक विद्यालय में पढ़ते हैं । उनका 18 मार्च को स्कूल में नकल ना कराने को लेकर उनके साथ पढ़ने वाले छात्रों से विवाद हो गया था। इसको लेकर वह साथी छात्र रंजिश मानने लगे और उन्होंने 19 मार्च को प्रार्थी के पुत्र और उसके दोस्त को जब वह अपना पेपर देने स्कूल पहुंचे, तो वहां पहले से घात लगाए बैठे आरोपी व उसके साथियों ने गाली गलौच शुरू कर दी, जब गाली देने को मना किया तो उन लोगों ने एक साथ इन पर हमला बोल दिया और मारपीट शुरू कर दी, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। इसकी सूचना विश्‍वविद्यालय चौकी को दी गई। यह जानकारी होने के बाद आरोपी छात्र बड़ी संख्‍या में लड़कों को लेकर पीड़ित छात्र के घर पहुंच गए और घर में घुसकर अजय को बाहर खींच लिया और उसकी लाठी डण्‍डों से मारपीट करने लगे। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि इस दौरान आरोपी छात्र के साथ आए लोगों ने एक हवाई फायर भी किया। उनको बचाने आई महिलाओं पर तमंचा तान दिया और वहां खड़े एक चार पहिया वाहन के कांच तोड़ दिए और जान से मारने की धमकी देने लगे। इस दौरान क्षेत्रवासियों के एकत्र होने के कारण वह लोग भाग गए। पीड़ित ने इसकी सूचना नवाबाद थाने में दी और आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान भगवानदास राजू बुकसेलर, किशोरी रायकवार, लखन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY