माता की चौकी लगाकर किया गरीब कन्या के विवाह में सहयोग

0
1124

झांसी। जेसीआई झाँसी ग्रेटर के तत्वावधान में विंग चैयरपर्सन नीतू पटवा की अध्यक्षता व अध्यक्ष के के बजाज एवं चार्टर अध्यक्ष विजय अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में जेसी आई इंडिया द्वारा कार्यक्रमों की श्रंखला में पिछले एक सप्ताह से ’जेसिरिट वीक’ का कार्यक्रम चल रहा था, जिसने सभी सदस्यों ने बड़े ही उत्साह एवं जोश के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

विंग चेयरपर्सन नीतू पटवा जी ने अपने साथ सदस्यों के इस सहयोग के लिए ’अवॉर्ड सेरेमनी कार्यक्रम’ को एक अनोखे अंदाज में मनाया। जिसके लिए उन्होंने ’आई लव माई फैमिली’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ’माता की चौकी’ का आयोजन किया, जिसमें सभी जेसी एवं जेसीरिट साथियों ने जोर शोर से माता के जयकारे लगाए एवं मां के भजनों और प्रसाद का भरपूर आनंद लिया। साथ ही जेसीआई झांसी ग्रेटर के सदस्यों ने मिलकर एक गरीब कन्या के विवाह के लिए अपना सहयोग एवं आशीर्वाद भी दिया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजिका अंजू अग्रवाल एवं हर्षिता पमनानी ने किया। दिव्या अग्रवाल, रजनी गेडा, विजय गेड़ा, अल्का अग्रवाल, जूली मोदी, निशा सिंह, ममता दासानी, नंदिनी अग्रवाल, महक बजाज, कोमल बजाज, कशिश चंद्रनी, प्रिया गोडवानी, हिना पमनानी, डॉ कामना, डॉ माला अग्रवाल, पूजा चौधरी, रागिनी सिंह, राकेश श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, करन पटवा, दिलीप दासानी, बृजकिशोर हेमलनी, सीमा अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, अभिनंदन मोदी, राकेश अग्रवाल, अमर बजाज, लोकेश बजाज, नवीन लालवानी, विकास अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, हिना पमनानी, अनिल पमनानी, शालिनी सिंघल, हिमांशु सिंघल आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार मधु अग्रवाल ने व्‍यक्‍त किया।

LEAVE A REPLY