पुरस्‍कारों के साथ हुआ जेसीआई वीक का समापन

0
1008

झांसी। जेसीआई झांसी ग्रेटर के तत्वावधान में अध्याय अध्यक्ष केके बजाज एवं सप्ताह संयोजक जेसी दिलीप दासानी व डॉ ममता दासानी, जेसी शैलेन्द्र व पूजा चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता एवं चार्टर अध्यक्ष जेसी ई. विजय अग्रवाल के सानिध्य में जेसी सप्ताह के अंतिम दिवस महान दिवस पर अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जेसी लिट् आरण पटवा द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत कर हुआ। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर अनिल श्रीवास्तव प्रांतीय कार्यवाहक (RSS) एवं विशिष्ट अतिथि चार्टर अध्यक्ष विजय अग्रवाल जी रहे। कार्यक्रम में सप्ताह संयोजकों द्वारा बेस्ट जेसी का पंकज अग्रवाल, बेस्ट जेसीरिट का नंदिनी अग्रवाल, एक्टिव जेसी बी. के.हेमलानी, एक्टिव जेसीरिट रागिनी सिंह , बेस्ट कपल का अंजू -अमित अग्रवाल, बेस्ट प्रोजेक्ट का सुपर टैलेंटेड मोम, बेस्ट सपोर्ट जेसी राकेश श्रीवास्तव, जेसी राकेश झा, एवं सभी कार्यक्रम संयोजकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अध्याय अध्यक्ष द्वारा बेस्ट कपल दिनेश-कशिश चंद्राणी, बेस्ट प्रोजेक्ट रैली फ़ॉर मास इम्पैक्ट, बेस्ट सपोर्ट जेसी विजय गैड़ा, जेसी मनीष अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम जे एफ पी पवन अग्रवाल को कमलपत्र सम्मान से नवाजा गया। उक्त कार्यक्रम में राकेश -रश्मि श्रीवास्तव, अजय मोदी, अभिनंदन -नीलम मोदी , अमित-प्रिय गोदवानी, पंकज-किरण अग्रवाल, नवीन लालवानी, लोकेश-महक बजाज, अनूप -सीमा अग्रवाल, मनीष-अलका अग्रवाल, डॉ माला अग्रवाल, डॉ हिमांशु-डॉ शालिनी सिंघल, अमर बजाज,गीता झा, राधिका बजाज, करण- नीतू पटवा, नंदिनी-मनोज अग्रवाल, बी के-भावना हेमलानी, दीपक हीरवानी, हिना-अनिल पमनानी, दीपक अग्रवाल, जीतेंद अग्रवाल, राजीव-ममता गर्ग जेसीलिट प्रनन दासानी, जी पमनानी आदि मौजूद रहे। संचालन राकेश झा एवं रजनी गैड़ा ने किया एवं आभार सचिव राकेश अग्रवाल ने व्‍यक्‍त किया।

LEAVE A REPLY