नगर निगम व एफडीए का अवैध मीट मुर्गा कारोबारियों पर छापा

0
712

झांसी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह परमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह, आज़ाद कुमार, दीपक कुमार और विजय बहादुर की एफडीए टीम ने नगर निगम के डॉ आर के निरंजन की टीम के साथ संयुक्त रूप से आज मुर्गा मछली मार्केट डंडियापुरा में छापा मारा। मौके पर टीम के पहुंचते ही भगदड़ मच गई और सड़क किनारे अतिक्रमण कर अवैध कारोबार संचालन करने वाले ज्यादातर कारोबारी भाग खड़े हुए। नगर निगम टीम ने जे सी बी से अवैध प्रतिष्ठान ध्वस्त कर मौके पर पाया गया अवैध जाली इत्यादि जब्त किया।
अभिहित अधिकारी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पूर्व में भी कई बार अवैध कारोबारियों को यहां से खदेड़ा गया और लगभग 35 मुकदमें दर्ज कराकर अर्थदंड की कार्यवाही भी की गई है किन्तु इस बार जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर पहले ऐसे कारोबारियों की अलग से एक विशेष बैठक कर सभी जरूरी नियमों इत्यादि की जानकारी दी गयी और नियमों के अनुपालन के लिए लगभग 20 दिन का वक़्त भी दिया गया।इसके बावजूद लगातार नियमों की अनदेखी कर अवैध रूप से कारोबार संचालन करने वालों से अब सख्ती से निपटा जाएगा। मौके पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह परमार ने कड़ी चेतावनी देते हुए फिर कहा यदि किसी प्रकार की कोई समस्या है तो सम्बन्धित विभाग से उसका निराकरण कराएं किन्तु नियमों का पालन कर ही मीट/मुर्गा का कारोबार करें। यदि कारोबारी द्वारा सुधार नहीं किया गया और अवैध कारोबार की पुनरावृत्ति पायी जाती है तो आईपीसी की गंभीर धाराओं में भी मुकदमे की संस्तुति की जाएगी।

LEAVE A REPLY