झांसी के बुन्‍देलखण्‍ड महाविद्यालय के प्राचार्य को रक्षा मंत्री ने किया सम्‍मानित

0
1016

झांसी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद पर शोध करने वाले बुंदेलखंड महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बाबूलाल तिवारी को जयपुर में रक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने के उपलक्ष्य में बुंदेलखंड महाविद्यालय में उनका अभिनंदन किया गया।
डॉ. तिवारी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद पर शोध कार्य किया था और इस शोध के लिए उन्हें जयपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समिति द्वारा सम्मानित किया गया था। यह सम्मान उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह कार्यवाह कृष्ण गोपाल द्वारा प्रदान किया गया था। डॉक्टर तिवारी की इस उपलब्धि के उपलक्ष में बुंदेलखंड महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने मिलकर आयोजित समारोह में उनका अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएड विभाग के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जे एल वर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिपिन बिहारी महाविद्यालय पूर्व प्राचार्य एम एल पांडे ने की। इस अवसर पर डॉ. तिवारी को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा लिखित पुस्तक राष्ट्र अनुकूल चिंतन व दर्शन का भी विमोचन किया गया।

रिपोर्ट – प्रभात साहनी

LEAVE A REPLY