आम आदमी बीमा योजना के लाभार्थियों के बीमा दावों का जल्‍दी भुगतान कराएं: अध्‍यक्ष राजस्‍व परिषद

0
671

झांसी। आम आदमी बीमा योजना से आच्छादित लाभार्थी तत्काल अपने क्षेत्र के लेखपालों के माध्यम से आधार सीडिंग कराना सुनिश्चित करें। समस्त जनपद आधार सीडिंग के कार्यों में तेजी लाएं। मुख्यमंत्री किसान सर्वहित बीमा योजना अंतर्गत जिला अधिकारी द्वारा सुरक्षित दावों का कंपनी शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें। प्रदेश में लेखपालों की हड़ताल के दौरान विभिन्न लेखपालों पर की गई कार्यवाही को शासन सहानुभूति पूर्वक निस्तारित कर रही है। यह निर्देश अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश दीपक कुमार ने राजस्व परिषद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से प्रदेश के समस्त मंडलायुक्त जिलाधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि लेखपालों पर की गई कार्यवाही को अति शीघ्र निस्तारित किया जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अध्यक्ष राजस्व परिषद दीपक कुमार ने कहा कि प्रदेश स्तर पर लेखपालों की हड़ताल से विभिन्न कार्य लंबित हैं। सभी कार्यों को प्राथमिकता से निपटाया जाना सुनिश्चित किया जाए उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रमाण- पत्रों को जारी करने के लिए लेखपालों द्वारा रिपोर्ट तत्काल लगवाए जाने की कार्यवाही करें ताकि लोगों को समस्या ना रहे। अध्यक्ष राजस्व परिषद ने मुख्यमंत्री किसान सर्वहित बीमा योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ऐसे दावे जिन्हें बीमा कंपनी द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा निरस्त कर दिया, परंतु दावों को जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृत किया गया। बीमा कंपनी तत्काल भुगतान करें।

उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने आम आदमी बीमा योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि योजना से आच्छादित लाभार्थी अपने क्षेत्र के लेखपाल के माध्यम से आधार सीडिंग कराना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से झांसी जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि जनपद में दिनांक 14 सितंबर 2016 से 13 सितंबर 2019 तक कुल 105 मामले थे, जिन्हें बीमा कंपनी द्वारा निरस्त किया गया था, परंतु समीक्षा व सत्यापन के उपरांत समस्त दावों का भुगतान करने के निर्देश बीमा कंपनी को दिए गए। द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा 56 दावों का भुगतान कर दिया गया है, शेष दावों का भुगतान अभी लंबित है, बीमा कंपनी को लंबित दावों के भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
इस मौके पर एनआईसी कक्ष झांसी में मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी प्रसाद, ई डिस्टिक मैनेजर आकाश रंजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY