शिक्षकों को शतप्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ

0
742

झांसी। नागरिक सुरक्षा संगठन के उपनियंत्रक मुनेष कुमार गुप्ता के आदेशानुसार सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा की देखरेख में डिवीजनल वार्डेन विनय सिजरिया के नेतृत्व में लोक तंत्र के महापर्व को लेकर स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है।
इस क्रम में नागरिक सुरक्षा कोर कोतवाली प्रभाग पोस्ट संख्या 02 के पोस्ट वार्डेन पवन कुमार बोहरे के मुख्य आतिथ्य एंव डिप्टी पोस्ट वार्डेन अनूप कुमार वर्मा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता स्विप कार्यक्रम के अन्तर्गत पोस्ट संख्या 02 में स्थित विभिन्न स्कूूलों व कालेजों पं0 कृष्‍णचन्द्र शर्मा कन्या इण्टर कालेज, लोकमान्य तिलक इण्टर कालेज, राजेन्द्र प्रसाद इण्टर कालेज, मदर टेरेसा कान्वेण्ट स्कूल, शिवा काॅवेन्ट कालेज, गोयंका पब्लिक स्कूल, ज्योति काॅवेन्ट स्कूल में जाकर वार्डन व फायर फाइटरों द्वारा 29 अप्रैल को होने वाले महापर्व में शिक्षकों से मतदान के लिये अपील की गयी। साथ ही सभी शिक्षकों को शपथ दिलाकर हस्ताक्षर भी कराये गयेेे। कार्यक्रम में सेक्टर वार्डेन भूपेन्द्र कुशवाहा, फायर फाइटर रोहिणी कुशवाहा, रितिक कुषवाहा, अंजली सोनी, डोली कुषवाहा, नितिन दिवगईया, सचिन कुमार, चैतन्य कुषवाहा, सौरभ चौरसिया, शिवम अहिरवार, मोहित शाक्या, नितिन कुमार, उदित दिवगईया, विषाल वर्मा, प्रषान्त भागौरिया, हर्ष वर्मा, दयासागर परेता, विजय बनौरिया, अनिकेत सिंह, कुलदीप पचैरिया, आकाश चौरसिया, प्रभात वर्मा आदि वार्डेन फायर फाइटर मौजूद रहे। अन्त में अनूप कुमार वर्मा डिप्टी पोस्ट वार्डेन नेे सभी का आभार वयक्त किया।

LEAVE A REPLY