झाँसी रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों को किया खाद्यान्न वितरण

0
724

झांसी। रेलवे स्टेशन पर मण्डल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के निर्देशन मे बरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. जितेन्द्र कुमार, स्टेशन निदेशक राजाराम राजपूत, स्टेशन प्रबंधक सीएल अहिरवार, आर.पी.एफ. डिवीजनल कमांडेंट उमाकान्त तिवारी, थानाध्यक्ष जी.आर.पी. अंजना सिंह एवं स्वास्थ्य निरीक्षक पी.के.जैन की उपस्थिति मे मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य प्रदीप कुमार तिवारी ने झाँसी नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. ए.के.सांवल एवं सचिव डॉ.निलय जैन तथा जीवनधारा फॉउण्डेशन के सचिव राज आर्यमन तिवारी के सहयोग से कोरोना के कहर से प्रभावित झाँसी स्टेशन पर कार्यरत लगभग सौ सफाई कर्मियों को आटा, चावल एवं दाल आदि खाद्यान्न वितरित किया तथा फेस मास्क प्रदान किये। खाद्यान्न वितरित करते हुए डीआरयूसीसी सदस्य ने सफाई कर्मियों की कर्तव्यपरायणता की सराहना करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को इन सफाई कर्मियों का उत्साहवर्धन करना चाहिए। समाजसेवी निलय जैन ने कहा कि कोरोना वायरस से फैली इस वैश्विक महामारी को सभी वर्गों को साथ मिलकर मिटाना होगा। इस अवसर पर डॉ.धीरज प्रकाश डॉ.राजेन्द्र बादल, सोम तिवारी, आलोक बिलगैयाँ, केशव तिवारी, संकल्प तिवारी, अजय द्विवेदी, समीर तिवारी एवं उज्जवल देवधर का सहयोग प्राप्त हुआ

LEAVE A REPLY