देवेन्द्र सिंह सेंगर अध्यक्ष एवं विशाल पाल बने मंत्री

अभाविप की पैरामेडिकल की इकाई घोषित

0
467

झाँसी। अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद की विभिन्न कैंपस एवं शैक्षणिक संस्थानों की वर्ष 2021 के लिए इकाईयों की घोषणा लगातार हो रही है। इसी क्रम में विभाग संगठन मंत्री अजय यादव द्वारा पैरामेडिकल कॉलेज झाँसी में देवेन्द्र सिंह सेंगर के अध्यक्ष एवं विशाल पाल के मंत्री बनने की घोषणा की। इसके साथ ही रोहित कुमार (डायलिसिस), सुरेश कुमार (डायलिसिस), प्रदुग्न चौधरी (डायलिसिस) एवं वर्षा राज (सीटी स्कैन) को सहमंत्री का दायित्व प्रदान किया गया। मुहम्मद फैज़ (डायलिसिस) को मीडिया प्रमुख एवं मनीष (एम.आर.आई) को सह मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी दी गयी। अभाविप पैरामेडिकल कार्यकारणी सदस्य के रूप में पूजा चौधरी (सीटी स्कैन), ऋचा प्रजापति (सीटी स्कैन), अनिकेत गौतम (डायलिसिस), अर्जुन प्रजापति (सीटी स्कैन), रोहित गौतम (डायलिसिस), लता शाक्य (सीटी स्कैन) एवं कार्तिक निरंजन (फ़िजिओथेरेपी) की घोषणा की गयी। इस अवसर पर जिला संयोजक अर्चित सोनी के साथ ही सह कार्यालय मंत्री झाँसी महानगर सहदेव उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY