विदेश से लौटने वाले और उनके सम्‍पर्क में रहे लोगों का पता लगाना है सर्वे का मुख्‍य उद्देश्‍य

0
680

झांसी (सूचना विभाग)। हाउस टू हाउस मैपिंग का डाटा इतना शुद्ध हो कि उसे जनगणना टीम द्वारा स्वीकार किया जाए। यदि घर बैठकर डाटा एकत्र किया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनपद में ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में हाउस टू हाउस मैपिंग में सभी व्यक्तियों की जानकारी एकत्र की जाए। साथ ही मोबाइल नंबर भी अवश्य लिया जाए। अभी तक बाहर से आने वाले तथा संदिग्ध व्यक्तियों का ही डाटा तैयार किया जा रहा था, परंतु अब सभी का डाटा एक सप्ताह में सुरक्षित किए जाय। यह निर्देश जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में उपस्थित अधिकारियों से हाउस टू हाउस मैपिंग कार्य की समीक्षा करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि डाटा बेहद महत्वपूर्ण है। इसकी सुचिता का विशेष ख्याल रखा जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न स्तरों से हाउस टू हाउस मैपिंग का डाटा एकत्र किया जा रहा है ताकि प्राप्त होने वाला डाटा एकदम शुद्ध व त्रुटिरहित हो। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि सारी सूचनाएं निश्चित प्रपत्र पर दी जानी है। उसी के अनुसार डाटा पूर्ण किया जाए। यदि मोबाइल नंबर नहीं लिया जाता है तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रत्येक तहसीलवार, नगर पालिका, नगर पंचायत तथा ब्लॉकवार डाटा की जानकारी ली और कहा कि एक-एक घर को छानना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हाउस टू हाउस मैपिंग कार्य की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि धर्मगुरु व व्यापारिक संगठन भी अपना सहयोग देते हुए हाउस टू हाउस डाटा उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि अभी तक काम अच्छा हुआ। डाक्यूमेंशन और बेहतर हो तथा सभी के मोबाइल नंबर भी लिए जाए। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को अपने परगना के राजस्व ग्रामो का डाटा तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी खंड विकास अधिकारी अपने ब्लॉक का डाटा तथा ईओ अपने नगर पालिका व नगर पंचायत का डाटा तैयार करेंगे। उन्होंने बताया कि एमओ, आईसी डाटा का डाक्यूमेंशन नहीं कर रहे हैं। वह 3 दिन में अपने डाटा को तैयार कर लें। उन्होंने आशाओं से भी क्षेत्र का डाटा सावधानीपूर्वक एकत्र कराने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि हाउस टू हाउस मैपिंग में यह जानकारी लेनी है कि कोई विदेश यात्रा से तो नहीं आया अथवा कोई व्यक्ति विदेश यात्रा से लौटे व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं रहा। तेज बुखार, खांसी, जुकाम तो नहीं है। इन सभी की जानकारी को सावधानीपूर्वक एकत्र करना है। उन्होंने कहा कि यदि जानकारी देने से मना करते हैं या अभद्रता करते हैं तो पुलिस का सहयोग लिया जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, नगर आयुक्त मनोज कुमार सिंह, एसपी देहात राहुल मिठास, सीएमओ डॉक्टर गजेंद्र कुमार निगम, एडीएम राम अक्षयवर चौहान, एसडीएम सदर संजीव कुमार मौर्य, डॉ नीति शास्त्री, संजय पटवारी सहित अन्य अधिकारी, धर्मगुरु व व्यापारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY