व्‍यापारियों को आ रही कैश फ्लो की समस्‍या : संजय पटवारी

0
1357

झांसी। भारत सरकार के केंद्रीय रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कॉफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं उद्योग भारती के साथ आज शाम 4:00 बजे देश के प्रमुख व्यापारी नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कोरोना वायरस संक्रमण से आ रही व्यापारियों की समस्याओं को सुना एवं उनके निदान का आश्वासन दिया।
पीयूष गोयल ने कहा कि इस देश में सेना, डॉक्टर, पुलिस एवं आपातकाल में लगे हुए कर्मचारी के साथ साथ इन विषम परिस्थितियों में देश के व्यापारी खाद्यान्न आपूर्ति में अपनी प्रमुख भूमिका का निर्वाह कर रहे हैं। अभी तक संपूर्ण देश में कहीं भी खाद्यान्न की कमी की सूचना नहीं आई है। निश्चित ही इस देश का व्यापारी भी सही मायने में कोरोना योद्धा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि व्यापारियों की करोना वायरस संक्रमण में हो रही दिक्कतों को सरकार गंभीरता से ले रही है एवं उनका निदान कर उन्हें शीघ्र ही एक बड़ी राहत प्रदान की जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैट के राष्ट्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने उन्हें अवगत कराया कि व्यापारियों को कैश फ्लो की समस्या आ रही है। मार्च का पेमेंट तो व्यापारियों ने कर्मचारियों को कर दिया है लेकिन अप्रैल में व्यापारियों को समस्या आ सकती है। आपने अनुरोध किया कि सरकार व्यापारियों को एक राहत पैकेज देने की कृपा करें कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने देश में कर्मचारियों पर लग रहे पीएफ को कोरोना संकरण के दौरान माफ किए जाने की मांग की। राष्ट्रीय अध्यक्ष वीसी भरतिया ने कहा है कि आवश्यक खाद्यान्न के अतिरिक्त कृषि से संबंधित किसानों को उनको कटाई के समय आने वाली सामान की आपूर्ति के लिए सरकार उन दुकानों को खोलने की भी अनुमति दें। राष्ट्रीय चेयरमैन महेंद्र भाई शाह ने कहा कि लगभग संपूर्ण देश में 50000 ट्रक अभी भी सड़कों पर फंसे हुए हैं। उन्हें गंतव्य पर पहुंचाने की भी सरकार व्यवस्था करें, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से व्यापारियों ने विभिन्न समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया। मंत्री ने कहा है कि व्यापारी को किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। इस कॉन्फ्रेंसिंग में संपूर्ण देश के 75 व्यापारी नेताओं ने वार्ता की1 अंत में वाणिज्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव अनिल अग्रवाल ने भी संबोधन करते हुए व्यापारियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY