विवि : स्वामी विवेकानंद पर हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

0
1163

झांसी। बुंदेलखण्‍ड विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा येजना की इकाई द्वितीय और पंचम के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत बुधवार को ललित कला संस्थान में स्वामी विवेकानंद से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी मेधा का प्रदर्शन किया।
ललित कला संस्थान में अपराहन करीब दो बजे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जन संचार और पत्रकारिता संस्थान के अध्यक्ष डा. सीपी पैन्यूली, डा. कौशल त्रिपाठी, राघवेंद्र दीक्षित, उमेश शुक्ल और जयराम कुटार की देखरेख में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों के 44 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की पंचम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा. मुहम्मद नईम, जय सिंह, अभिषेक कुमार, डा. उमेश कुमार, सतीश साहनी, डा. अजय कुमार गुप्त, दिलीप कुमार, दिनेश कुमार प्रजापति समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
डा. नईम ने बताया कि 18 जनवरी को अपराहन दो बजे से ललित कला संस्थान में स्वरचित काव्यपाठ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY