खिचड़ी की तरह सभी मिल- जुल कर रहें लोग- वेणु अग्रवाल

सदर बाजार अग्रवाल धर्मशाला में महिलाओं ने दी मकर संक्रान्ति पर्व और नये साल की शुभकामनायें

0
1335

झांसी। अग्रवाल महिला जागृति मंच का मकर संक्रान्ति और नव वर्ष कार्यक्रम मौज-मस्ती और धमाल के नाम रहा। महिलाओं ने जमकर नाच – गाना किया, साथ ही सुन्दर कलाकृतियां बनाकर दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने हिस्सा लेकर खूब मौज की। उधर, समाज के गरीब तबकों को ध्यान में रखकर सभी ने दान सामग्री भी एकत्र की। इस सामग्री को जल्द ही गरीबों में बांटा जायेंगा।
अग्रवाल धर्मशाला सदर बाजार में शनिवार को अग्रवाल जागृति मंच के तत्वावधान में मकर संक्रान्ति और नव वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मंच की सदस्याओं ने पंतग डेकोरेशन, अंताक्षरी आदि विभिन्न प्रकार के गेम्स में अधिक संख्या में हिस्सा लिया। धर्मशाला परिसर महिलाओं की मौज-मस्ती और धमाल से गूंज उठा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मंच की अध्यक्ष वेणु अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को खिचड़ी की तरह मिल-जुल कर रहना चाहिये। महामंत्री अंजु गुप्ता ने मकर संक्रान्ति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संचालन कोषाध्यक्ष रजनी अग्रवाल व आभार नीलम अग्रवाल ने व्यक्त किया। इस दौरान गीतिका, माधवी, बबीता, स्मिता, ममता, पारूल, करूणा, रीना, डाॅ. विनिता अग्रवाल, पिंकी, शिल्पी आदि उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY