अपडेट: पाजिटिव निकला विवि का कर्मचारी

0
673

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। विवि का एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी काफी दिन से बीमार था, जोकि मेडिकल कॉलेज जांच के लिए गया था। कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आने पर स्वास्‍थ्‍य विभाग की टीम द्वारा उसके परिजनों को भी मेडिकल कालेज ले जाया गया है, जहां उनकी भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही उक्त कैम्पस को सील करते हुए सेनेटाइज करने का कार्य शुरु कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वहीं कैंपस में बने मकान में ही रहता है। यह खबर आप एशिया टाईम्‍स पर पढ़ रहे हैं। कुछ दिन पूर्व वह इलाहाबाद गया था और उसके बाद लौटा था। साथ ही मेडिकल कालेज में उनके परिजन को बच्चा हुआ था, जिनकी देखरेख के लिए भी वह जाता था। इस दौरान उसको कई दिन से बुखार आ रहा था और वह साधारण तौर पर दवाएं लेकर अपना इलाज करा रहा था। अचानक उसे सांस लेने में दिक्कत के चलते वह मेडिकल कालेज जांच के लिए गया। वहां उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आते ही स्‍वास्‍थ विभाग द्वारा उसके सात परिजनों को भी जांच के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। एशिया टाईम्‍स को मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा उक्त ब्लॉक को सील कर दिया गया है। प्रशासन से प्राप्‍त जानकारी अनुसार रविवार को 117 कोरोना संक्रमण को लेकर परीक्षण कराए गए थे, जिसमें विवि परिसर में रहने वाला एक कर्मचारी पाजिटिव पाया गया है। इसमें मिलाकर अब कुल 75 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसके तहत 41 नेगेटिव हो चुके हैं। वहीं नौ की मृत्‍यु हो चुकी है। वर्तमान में 25 कोरोना एक्‍टिव पाजिटिव केस हैं।

LEAVE A REPLY