ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक स्थिति सुधारने व प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने का लक्ष्य

0 बुन्देलखण्ड में क्षेत्रवार फूड प्रोसेसिंग स्क्रीम जल्द लागू होगी। ++++++++++++++ 0 किसान संगठित होकर कृषि कार्य करे ताकि आमदनी में बढोत्तरी हो *********************** 0 किसान अपनी फसल को गुणवत्ता के साथ पैकेजिंग, प्रोसेसिंग व मार्केटिंग करे तो अधिक आय होगी। *********************** 0 किसान को यदि उद्यमी बनाना है तो एफपीओ को प्रमोट करे ************ 0 बुन्देलखण्ड क्षेत्र मे महिला समूहो को प्रोत्साहित करे उनसे जनजागरण में सहयोग ले।

0
527

झांसी (सू0वि0)। कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा ने योजना भवन वीसी कक्ष से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बुन्देलखण्ड के झांसी एवं चित्रकूटधाम मण्डल की खरीफ गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुये कहा कि बुन्देलखण्ड का विकास शासन की उच्च प्राथमिकता है। क्षेत्र के किसानों की आय दोगुनी हो उसके लिये लगातार प्रयास किये जा रहे है। बुन्देलखण्ड में जल्द ही फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जायेगी। जिलेवार (उत्पाद) फसल की जानकारी दे। किसान की फसल का उचित दाम तभी प्राप्त होगा जब उत्पादन की गुणवत्ता बेहतर हो। पैकेजिंग, प्रोसेसिंग अच्छी हो तथा बेहतर मार्केटिंग हो। इसके लिये उन्होने एफपीओ को बढ़ावा देने का सुझाव दिया। उन्होने कहा कि कृषक उत्पाद संद्य (एफपीओ) स्वयं फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करे। वीसी के माध्यम से एसीपी आलोक सिन्हा ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में अभियान चलाकर कृषको को जानकारी दे कि यदि केसीसी जारी है और वह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेना नही चाहते है तो वह अपनी बैंक शाखा में 21 जुलाई 2020 से एक सप्ताह पूर्व जाकर यह जानकारी लिखित रुप से दे ताकि उनकी फसल बीमित न हो सके।
सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड क्षेत्र में उड़द, मूंग, तिल, जो कम पानी की फसले है, उन्हे बचाये जाने के अधिक प्रयास हो। इसके लिये क्षेत्र में अतिरिक्त योजनाये बनायी जा रही है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र की मछली की पश्चिम बंगाल में अधिक मांग है। हम अपने उत्पाद की वेल्यू प्रोसेसिंग व पैकेजिंग के माध्यम से बढ़ा सकते है। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने मण्डल में खरीफ की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होने कहा कि जनपद झांसी की तहसील मऊरानीपुर सहित अन्य क्षेत्र में मूंगफली का बड़ी मात्रा में उत्पादन होता है, परन्तु देर से और कम क्रय केन्द्र खोले जाने से किसानो को फसल का वाजिब दाम नही मिल पाता। उन्होने मण्डल में मूंगफली क्रय केन्द्र बढ़ाये जाने के साथ माह दिसम्बर में क्रय केन्द्र संचालित किये जाने का सुझाव दिया। मण्डलायुक्त ने मण्डल में जल संरक्षण व जल सम्बर्धन के लिये हो रहे महत्वाकांक्षी कार्यो की जानकारी देते हुये कहा कि लगभग 26 से 28 बड़े कुओं का निर्माण किया जा रहा है। प्रति कुआं लगभग 6 लाख व्यय हो रहे है। क्षेत्र में इस तरह के कुये बहुत उपयोगी है। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने क्षेत्र में निजी नर्सरी को बढ़ावा दिये जाने की जानकारी दी और बताया कि किसानो को खेत पर मेड़ व मेड़ पर पेड़ लगाये जाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि बुन्देलखण्ड में मध्य प्रदेश वाला बुन्देलखण्ड व उत्तर प्रदेश वाला बुन्देलखण्ड में बिजली की दरो के कारण भी कृषि क्षेत्र प्रभावित हो रहा है, क्योकि एमपी की विद्युत दरे यूपी से कम है। इस पर अवश्य विचार किया जाये। उन्होने पंचायतीराज विभाग द्वारा जारी शासनादेश पर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि गौ आश्रय स्थल में रखवाली करने वालो को समय से वेतन दिया जा सकेगा। उन्होने भूसा बैंक के बनने से होने वाले लाभ की जानकारी दी। मण्डलायुक्त ने मण्डल में मनरेगा के कार्यो की जानकारी देते हुये कहा कि मण्डल में 3 लाख जाब कार्ड और लगभग 70 प्रतिशत लोगो को मनरेगा में डिमांड करते परन्तु काम पर नही आते है। खरीफ गोष्ठी में मण्डलायुक्त ने जानकारी देते हुये कहा कि श्रमिको जैसे पता चला कि उद्योग चालू हो गये है जो लगभग 15 से 17 प्रतिशत लोग वापस काम पर चले गये है। झांसी/चित्रकूटधाम मण्डल की संयुक्त खरीफ गोष्ठी में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने जनपद में गेहूं क्रय केन्द्र बढाये जाने का सुझाव देते हुये कहा कि यहां गांव से गांव की दूरी बहुत है। इस कारण किसान को समस्या होती है। उन्होने चल रही गेहूं खरीद के विषय में बताया कि किसानो का भुगतान अभी तक लम्बित है, जिस कारण किसान परेशान है। जनपद झांसी में दलहन/तिलहन क्रय केन्द्र भी बढाये जाने का सुझाव दिया। उन्होने कहा कि क्षेत्र में कटिया गेहूं का उत्पादन अधिक है यदि दलिया बनाने वाली प्रोसेसिंग यूनिट लग जाये तो किसान को उनकी फसल का अच्छा लाभ मिलेगा। जनपद में मनेरगा के कार्यो की जानकारी देते हुये जिलाधिकारी ने बताया कि एक गांव एक तालाब के तहत सभी ग्राम पंचायतो में मनेरगा कार्य हो रहे है। तहसील टहरौली में मनेरगा के माध्यम से टहरौली किला व तालाब के जीर्णोद्धार के कार्य की जानकारी दी। बीडियो कान्फ्रेसिंग में जनपद झांसी के युवा किसान अमित पाण्डेय ने खेत तालाब योजना की तारीफ करते हुये इसके लक्ष्य को बढाये जाने की मांग की। उन्होने बताया कि कटिया गेहूं को 200-300 एकड़ में आच्छादन बढाये जाने की जानकारी दी और बताया कि इसका दलिया बनाया जाता है जिसकी बहुत मांग है। उन्होने प्रोसेसिंग यूनिट लगाये जाने की भी मांग की ताकि किसान को फसल का सही मूल्य प्राप्त हो सके। झांसी एवं चित्रकूटधाम मण्डल की खरीफ गोष्ठी में मण्डलायुक्त चित्रकूटधाम गौरव दयाल सहित चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर व बांदा के साथ जालौन, ललितपुर के जिलाधिकारियों ने खरीफ की तैयारियों की जानकारी दी।
इस मौके पर झांसी एनआईसी में संयुक्त कृषि निदेशक ओपी पाण्डेय, डीडी कृषि कमल कटियार, डीआईओ एनआईसी आसिफ खान उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY