महिला व्‍यापार मण्‍डल ने बंदी दिवस पर क्‍या किया, जानें।

0
712

झांसी। उत्तर प्रदेश उद्योग महिला व्यापार मण्डल महानगर द्वारा मानिक चौक बाजार के दुकानों के बाहर ‘व्यापार करे सुरक्षा के साथ अपनी जान अपने हाथ’ व्यापार करते वक्त करोना से सुरक्षा के नियम सम्बन्धित पोस्टर चिपकाए। यह कार्य ग्राहकों ओर व्यापारियों को इस कोरोना काल मे सुरक्षित व्यापार करने के लिए जागरूक करने के लिए किया गया।
अध्यक्ष वैशाली पुंशी ने बताया कि हमने यह कार्यक्रम करने के लिए बाजार बन्दी का दिन इसलिए चुना की सबसे पहले नियमो का पालन करने की हमारी खुद की भी जिम्‍मेदारी है। खुले बाजार में भीड़ लगाकर कोई भी कार्यक्रम करना भी सुरक्षित नही है और हम सबकी अपील है कि व्यापार करे लेकिन सुरक्षा के साथ पोस्टर पर ग्राहक एवम दुकानदार की सुरक्षा सम्‍बंधित बिंदु लिखे है जैसे उचित दूरी बनाए रखे, मास्क लगाए बिना दुकान में प्रवेश न करने दे आदि। इस मौके पर रोशनी जसवानी, नीलम नारवानी, चंदा रजक,प्रीति पांडेय, प्रियंका, महामंत्री श्रुति चढा आदि उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY