25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, भेजा जेल

गैंगेस्टर एक्ट के मामले में काफी दिनों से चल रहा था फरार

0
751

झाँसी। राजकीय रेलवे पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इस बदमाश के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक चोरी के मुकदमा पंजीकृत है। गिरफ्तार किए गए बदमाश को अदालत में पेश किया। वहां से उसको जेल भेजा गया।
सीओ जीआरपी नईम खान ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया है कि राजकीय रेलवे पुलिस के पुलिस कप्तान आशीष तिवारी के निर्देश पर गैंगेस्टर एक्ट आदि मामलों में फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक व क्यूआरटी टीम गैंगेस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी की तलाश कर रही थी, सूचना मिली कि मऊरानीपुर रोड पर स्थित कानपुर चुंगी के पास गैंगेस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा 25 हजार का इनामी बदमाश खड़ा है। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर इनामी बदमाश को पकड़ लिया। थाना लाकर गहराई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने चलती ट्रेनों में सूटकेस व मोबाइल फोन चोरी करने की बात स्वीकार की है।
सीओ जीआरपी नईम खान के मुताबिक टीकमगढ़ के थाना जतारा के मोहल्ला बसोरयाना में रहने वाले सतीश वंशकार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि सतीश के खिलाफ पांच मुकदमा पंजीकृत है। सतीश के पास से 26 दिसंबर 2019 को चोरी के पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। इसके बाद उसे जेल भेजा गया था। जमानत के बाद वह फिर से चोरी की वारदात करने लगा था। इसी दौरान सतीश के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। इसी मामले में वह फरार चल रहा था।

इस टीम को मिली सफलता

जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, क्यूआरटी टीम प्रभारी शशिभूषण सिंह, आरक्षक सतेन्द्र सिंह, उपेन्द्र कुमार, अभिषेक दीक्षित, मुकेश कुमार, हरेन्द्र सिंह, संजय सिंह व चालक अवधबिहारी आदि लोग शामिल रहे है।

—————————————————————–

रेलवे के ओएचई सब स्टेशन पर हुई चोरी का पर्दाफाश

दो बदमाश गिरफ्तार, दो फरार, चोरी की 34 बैट्री बरामद

झाँसी। रेल सुरक्षा बल बांदा ने केन नदी के पास स्थित रेलवे के ओएचई सब स्टेशन पर हुई चोरी का पर्दाफाश किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की 34 बैट्री बरामद की है। जबकि दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।
रेल सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त बी. जितिन राज के निर्देश पर रेल सुरक्षा बल बांदा की टीम पिछले दिनों केन नदी के पास स्थित ओएचई सब स्टेशन में हुई चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश में लगी थी। सूचना मिली कि चोरी करने वाले बदमाश बैट्री बेचने जा रहे हैं। इस सूचना पर गई आरपीएफ की टीम ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को पकड़ लिया। जबकि दो बदमाश भागने में सफल हो गए।
रेल सुरक्षा बल के मुताबिक बांदा के अलीगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले सोनू सिंह और शंकरनगर निवासी फिरोज खान को गिरफ्तार कर लिया। जबकि नियाज खान और अजय कुमार भागने में सफल हो गए। इनके पास से चोरी की 34 बैट्री बरामद की है। बरामद की गई बैट्रियों की कीमत हजारों रुपया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।

इतना सामान हुआ था चोरी
केन नदी स्थित ओएचई सब स्टेशन से दो बोल्ट 40 एएच की 34 बैट्री चोरी की गई थी। इसकी कीमत हजारों रुपयों आंकी गई थी। इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ 3आरपीयूपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

इस टीम को मिली सफलता
रेल सुरक्षा बल बांदा निरीक्षक अनिरुद्ध जांगिड़, उपनिरीक्षक के के पांडे, उपनिरीक्षक एस के पांडे, आरक्षक बलिराम मीणा, रमेश पटेल, आरक्षक मदनपाल, आरक्षक सरफराज अली, आरक्षक गुरुनाम शामिल रहे हैं।

LEAVE A REPLY