महारानी के जयंती समाराेह ‘जलसा’ के लिए बिठूर से आएगी रज

0
259

झांसी। आजादी की प्रथम दीपशिखा महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 03 दिवसीय कार्यक्रम जलसा 2022 का आज सुबह सात बजे जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा झॉसी किले के मुख्य द्वार से शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने झॉसी की महारानी वीरांगना लक्ष्मीबाई के त्याग एवं बलिदान को नमन किया एवं जनपदवासियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। साथ ही बिठूर से रज एकत्रित करने हेतु झॉसी किले के मुख्य द्वार से बिठूर(कानपुर नगर) के लिए रज कलश यात्रा को झण्डी दिखाकर रवाना किया।


बता दें कि विगत वर्ष ग्‍वालियर से महारानी की जयंती के पूर्व ग्‍वालियर से रज लाई गई थी। इस बार महारानी लक्ष्‍मी बाई के जन्‍म दिवस के समारोह जलसा के शुभारम्‍भ के साथ ही बिठूर (कानपुर के पास) से रज लाई जा रही है, जिसके बाद महारानी का जन्‍मदिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। आज कई समाजसेवियों सहित कई अन्‍य बस द्वारा बिठूर के लिए रवाना हुए। बस को जिलाधिकारी ने झण्‍डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जागरण के अपूर्व गुप्‍त, सुरेंन्‍द्र सिंह, राजीव राय, शालिनी गुरबख्‍शानी, सीमा शर्मा, दीपा छावड़ा, लखन कुशवाहा, मनमोहन गेड़ा, अतुल अग्रवाल किलपन आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY