कोविड टीकाकरण – सफल रहा दूसरा ड्राई रन

** **जिलाधिकारी ने जिला वैक्सीन कक्ष का किया उद्घाटन **जिले को मिले 225 लीटर क्षमता के दो अतिरिक्त आईएलआर

0
506

झांसी। कोविड टीकाकरण की तैयारियों के बीच आज जनपद में दूसरा ड्राई रन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी द्वारा जिला वैक्सीन स्टोर पर अतिरिक्त आईएलआर (आइस लाइन्ड रेफ्रीजरेटर) कक्ष का उद्घाटन किया गया। साथ ही उन्होंने टीबी क्लीनिक जीवनशाह तिराहा एवं राजकीय पैरामेडिकल कॉलेज के ड्राई रन का भी निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी के निगम ने बताया –कोविड टीकाकरण को देखते हुए जिले को 225 लीटर क्षमता वाले दो आईएलआर मिले हैं। इनमे वैक्सीन को रखा जायेगा। आईएलआर के आने से जिले की वैक्सीन रखने की क्षमता में इजाफा हुआ है। आगे भी जरुरत के अनुसार अतिरिक्त आईएलआर उपलब्ध कराये जायेंगे।
टीबी क्लीनिक में डॉ शशिबाला और डॉ आरती रानी के नेतृत्त्व में टीम ने 15 लाभार्थियों का ड्राई रन वैक्सीनेशन किया गया। इसके साथ 17 टीकाकरण केन्द्रों के और 36 टीकाकरण सत्रों के साथ दूसरा ड्राई रन सफल रहा। पहला ड्राई रन 6 साईट पर हुआ था इस बार जनपद के सत्राह स्थल पर ड्राई रन किया गया। आगामी 16 तारीख के लिए जनपद में 10 स्थानों का चयन किया जायेगा, जहाँ वेब कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर डॉ सुधीर कुलश्रेष्ट, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ रवि शंकर, डाॅ राजकिशोर, डाॅ विजयश्री शुक्ला, डॉ अनुराधा,डाॅ प्रतीक, डाॅ रामबाबू,राजेश, रूपेश आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY