”सखी बूथ” बढ़ाएगा ग्रामीण महिलाओं में मतदान के प्रति जागरुकता

0
854

झांसी। सखी बूथ को इस प्रकार सुसज्जित किया जाए कि महिलाओं में अपने मताधिकार के प्रति जागरुकता बढ़े और वह अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत उपयोग करें। भारत निर्वाचन आयोग का मंंतव्‍य यही है कि सखी बूथ को तैयार करने का, कि ग्रामीण महिलायेंं अपने मताधिकार के प्रति जागरुक बने।
यह बात सामान्य प्रेक्षक, भारत निर्वाचन आयोग डाॅ. रेनु एस. फुलिया ने एनआईसी झांसी में पोलिंग पर्सन के द्वितीय रैण्डमाइजेशन के दौरान व्यक्त की। उन्होंंने कहा कि सखी बूथ पर सभी सुविधायेंं उपलब्ध हो, जिससेे मताधिकार के दौरान महिलाओं को कोई असुविधा न हो। आज पोलिंग पार्टी व माइक्रो आबजर्वर का द्वितीय रैण्डमाइजेशन मा0 प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष किया गया। जनपद में सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए 7464 पोलिंग पर्सन को विधानसभा निर्धारित की गई।

इसके साथ ही 240 माइक्रो आबजर्वर हेतु भी रैण्डमाइजेशन करते हुए उन्हे विधानसभा आरक्षित की दी गयी। जनपद झांसी में विधानसभा बबीना व झांसी नगर के लिए 899 महिलाओं को भी मतदान कर्मी द्वितीय निर्धारित कर दिया गया है। द्वितीय रैण्डमाइजेशन के पश्चात विधानसभा बबीना में 1696 पोलिंग पर्सन व 88 माइक्रो आबजर्वर की तैनाती कर दी गयी है। विधानसभा झांसी नगर में 1836 पोलिंग पर्सन व 49 माइक्रो आबजर्वर की तैनाती की गयी है। इसी प्रकार विधानसभा मऊरानीपुर में 2076 पोलिंग पर्सन व 41 माइक्रो आबजर्वर तथा विधानसभा गरौठा में 1856 पोलिंग पर्सन के साथ ही 62 माइक्रो आबजर्वर की तैनाती सुनिश्चित की गयी।
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने निर्देश दिए कि समस्त मतदान कार्मिक अपनी ड्यूटी पत्र विकास भवन सभागार से 12 से 13 अप्रैल तक प्राप्त कर ले, यदि इसमें कोई लापरवाही बरती जाती है तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी कार्मिक निखिल टीकाराम फुंडे, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी.प्रसाद, जिला विज्ञान सूचना अधिकारी मो0 आसिफ खान, अपर डीआईओ शाक्ति अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY