जनपद में भव्यता के साथ आयोजित होगा चौरी-चौरा शताब्दी समारोह

********* अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियां **** 15 से अधिक शहीद स्थल/ स्मारक के साथ अमर शहीदों की स्थली पर वृहद कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित ***********प्रभातफेरी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिवारजनों का होगा सम्मान, गाए जाएंगे देशभक्ति गीत

0
591

झांसी। मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने विकास भवन सभागार में 4 फरवरी 2021 से 4 फरवरी 2022 की अवधि में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन हेतु अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि साल भर चलने वाले इस महोत्सव में कार्यक्रम उच्च कोटि के हो तथा देशभक्ति व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कारगिल शहीदों की याद में हो।
उन्होंने 4 फरवरी 2021 को चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के शुभारंभ पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी तैयारियां जल्द पूर्ण कर लें ताकि कार्यक्रम में भव्यता परिलक्षित हो। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित करें, साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों के परिवारजनों को भी आमंत्रित करते हुए उनका सम्मान करें। आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर बैठने पानी एवं जलपान का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही जो भी कार्यक्रम शुभारंभ के दौरान किए जाने कार्यक्रमों का रिहर्सल अवश्य कर लें। कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो। मुख्य विकास अधिकारी ने 4 फरवरी 2021 को चौरी-चौरा शताब्दी समारोह की शुभारंभ की रूपरेखा की जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामों, विद्यालयों, स्थलों से प्रातः 8.30 बजे से प्रभातफेरी रैली प्रारंभ होगी। पूर्वाहन 10 बजे वंदे मातरम का गायन, सभी स्वतंत्र संग्राम स्थलों/ स्मारकों शैक्षणिक संस्थाओं में होगा, जिसमें विद्यार्थी, कलाकार व आमजन शामिल होंगे। पूर्वाहन 10.15 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व परिवारजनों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही सांय 5.30 से 06 बजे जनपद के स्वतंत्रता संग्राम स्थलों शहीद स्मारकों पर पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्र धुन बजाई जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि पूर्वाहन 11 बजे से प्रधानमंत्री चौरी चौरा प्रताप समारोह का शुभारंभ करेंगे। साथ ही चौरी-चौरा थीम सॉन्ग पर प्रस्तुति, डाक टिकट का विमोचन मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से आर्शीवचन होगा। जनपद में चिन्हित स्थलों, शैक्षिक संस्थानों पर इसके सजीव प्रसारण की व्यवस्था कर ली जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी महत्वपूर्ण शहीद स्थलों और स्मारकों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई जल्द करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने चौरी-चौरा शताब्दी समारोह कैलेंडर द्वारा वर्षभर स्वतंत्रता संग्राम तथा देशभक्ति पर आधारित महत्वपूर्ण तिथियों पर कार्यक्रम का निर्धारण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्याय संजय पांडेय, निदेशक संग्रहालय श्रीमती आशा पांडेय, अपर नगर आयुक्त शादाब असलम, समस्त उप जिला अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY