24 घंटे में 58 अभियुक्त गिरफ्तार

*******शराब के तस्करों से पुलिस की हुई मुठभेड़ *********अपमिश्रित शराब व अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद ***********72 लोगों के विरुद्ध 110 जी के तहत कार्यवाही

0
345

झाँसी। पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 24 घण्टे के अभियान में 58 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शराब, नगदी आदि बरामद की गयी है। इसके अतिरिक्त 72 लोगों के विरुद्ध 110 जी के तहत कार्यवाही की गई।


शराब तस्कर पकड़े
एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि आबकारी, पुलिस और स्वॉट टीम की चेकिंग के दौरान शराब तस्करों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम टाकौरी निवासी जगजीवन राय घायल हो गया जबकि मौके से प्रहलाद यादव निवासी ग्राम विरगुवां थाना बड़ागांव को गिरफ्तार किया। इनके पास से 700 क्वार्टर अवैध देशी शराब, 30 ली. अपमिश्रित शराब, 04 किग्रा. यूरिया, 3202 बारकोड, 1040 क्वार्टर की ढक्कन व अन्य अवैध शराब बनाने के उपकरण आदि बरामद हुए है ।

पत्थरबाजी की घटना में संलिप्त अभियुक्त गिरफ्तार
कोतवाली थाना क्षेत्र के कुरैश नगर कसाई मंडी में मीट की दुकानों की चेकिंग के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना में शामिल नफीस, इशरार कुरैशी निवासी बाहर ओरछा गेट थाना कोतवाली झाँसी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

सघन चेकिंग के दौरान 5 लाख 14 हजार 200 सौ रुपये बरामद
मऊरानीपुर/FST- SST की संयुक्त टीम द्वारा रानीपुर- कटेरा रोड बम्हौरी सुहागी चौराहे पर चेकिंग के दौरान बम्हौरी सुहागी गांव की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल नं0 UP 93 AQ 5854 , HF DELUXE के चालक सुरेंद्र सिंह पुत्र पन्नालाल निवासी पठगुवां थाना कटेरा को चेक किया गया तो मोटरसाइकिल चालक सुरेंद्र कुमार के पास से एक लाख पंचानवे हजार रुपये (1,95,000 रुपये) निकले। वहीं, रक्सा/ FST- SST की संयुक्त टीम द्वारा सिजवाहा बाइपास तिराहा पर चेकिंग के दौरान ललितपुर हाइवे की तरफ से आ रही बुलैरो गाड़ी न० MP 34 CA 0279 के चालक संजीव कुर्मी पुत्र अशोक पटेल निवासी ग्राम दिग्सर थाना दमोह देहात म०प्र० से 3 लाख 19 हजार 200 रूपये नगद बरामद हुए है ।

विभिन्न मामलों में कई अभियुक्त गिरफ्तार
चार अभियुक्त के कब्जे से 02 अदद देशी तमंचे मय 04 अदद जिन्दा कारतूस,22 अभियुक्तों के कब्जे से कुल 970 लीटर अवैध कच्ची शराब व 55 अवैध देशी क्वार्टर बरामद हुए है। मौके पर लगभग 10500 ली0 लहन नष्ट किया गया। 72 लोगों के विरुद्ध 110 जी के तहत कार्यवाही की गई। 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 1892 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई है । उधर,आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 115 वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार चलानी कार्यवाही करते हुए 171500/- रुपये सम्मन शुल्क राजकीय कोष में जमा कराया गया। मास्क धारण न करने वाले 26 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 2600/- रु0 शुल्क वसूला गया।

राजकीय सम्मान के साथ राष्ट्रीय पक्षी का अंतिम संस्कार

झाँसी। लहचूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव धवाकर से सूचना मिली की गांव में हमारे राष्ट्रीय पक्षी मोर की किसी कारणवश एक विद्यालय के पास मृत्यु हो गई, उसका मृत शरीर जमीन पर उसी स्थिति में पड़ा हुआ है । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमरनाथ तुरंत मौके पर ही मय हमराह फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे तथा राष्ट्रीय पक्षी मोर के राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराई व पुलिस प्रोटोकॉल के अनुसार मोर के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर वहीं पास में ही गांव के बाहर राजकीय ससम्मान के साथ दफनाया गया।

LEAVE A REPLY