सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर फोटो प्रर्दशनी का शुभारम्भ

0
224

झांसी। मंडल रेल प्रबन्धक आशुतोष द्वारा वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल पर आधारित फोटो प्रर्दशनी का शुभारम्भ स्वतंन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, वरिष्ठ नागरिकों तथा रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति में फीता काटकर किया। यह फोटो प्रर्दशनी झॉसी मण्डल के ग्वालियर, उरई, बांदा स्टेशनों पर भी लगाई है। इस दौरान मंडल रेल प्रबन्धक द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के द्वारा भारत की स्वतंत्रता तथा आजादी के बाद अखण्डता व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये किये गये प्रयासों पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित सभी अधिकारियों तथा यात्रियों द्वारा प्रर्दशनी का अवलोकन किया गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बीके चतुर्वेदी ने मंडल रेल प्रबन्धक तथा उपस्थित स्वतंन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, वरिष्ठ नागरिकों तथा रेलवे अधिकारियों का स्वागत किया व अवगत कराया कि इस प्रर्दशनी का समापन 31 अक्टुबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर किया जायेगा। इस दौरान अतुल कनौजिया अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन, विवेक मिश्रा अपर मंडल रेल प्रबन्धक/इन्फ्रा, रवीन्द्र कुमार मंडल कार्मिक अधिकारी, जी.पी.मिश्रा मंडल कार्मिक अधिकारी तथा मण्डल के सभी शाखा अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY