ईधन से भरी मालगाड़ी के कई डिब्‍बे पटरी से उतरे, मार्ग बाधित

* हादसे की सूचना मिलते ही लाव लश्‍कर के साथ पहुंचे वरिष्‍ठ अधिकारी

0
230

झांसी। मंगलवार को सुबह ईधन से भरी मालगाड़ी के पांच डिब्‍बे पटरी से उतरने के कारण उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मुस्तरा और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-करारी दोनों दिशाओं की अप एवं डाउन का मार्ग बाधित हो गया, जिससे कई ट्रेन के रुट परिवर्तन के साथ झांसी आगरा पैसेंजर को निरस्‍त करना पड़ा। हादसे की सूचना मिलते ही झांसी मण्‍डल के वरिष्‍ठ अधिकारी अपने लाव लश्‍कर के साथ दुर्घटना स्‍थल पर पहुंच गए और जल्‍द से जल्‍द मार्ग खाली कराने का प्रयास करने लगे। फिलहाल दुर्घटना में जान-माल की हानि नहीं हुई है। लगभग आठ – नौ घण्‍टे की मशक्‍कत के बाद ट्रेन यातायात सुचारू हो सका।

मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना मिलने पर वरिष्‍ठ अधिकारियों ने सबसे पहले कार्रवाई करते हुए दुर्घटना राहत गाड़ी को रवाना किया गया और स्‍वयं भी मौके पर पहुंच गए। डीआरएम ने तत्‍काल मार्ग को क्‍लीयर कराने के निर्देश दिए। एक घंटे की मश्‍क्‍कत के बाद साढ़े छह बजे करीब मालगाड़ी को घटना स्थल से हटाया गया। उसके बाद ही रेलगाड़ियों का परिचालन प्रारम्‍भ हो सका। इस दौरान वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा पैसेंजर को निरस्त कर दिया गया। वहीं कई गाडि़यों का मार्ग परिवर्तन कर उनको गुना-ग्वालियर और गुना-कोटा-मथुरा मार्गों से अपने गंतव्‍य को भेजा गया।

LEAVE A REPLY