रविवार को कर रहे हैं यात्रा, तो यह ध्यान रखें

0
803

झांसी। मण्डल के धौलपुर-ग्वालियर, ग्वालियर-झांसी, झांसी-ललितपुर एवं ललितपुर –बीना खण्ड (अप दिशा) में अनुरक्षण कार्य हेतु दिनांक 09.09.2018(रविवार) को मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके कारण गाड़ियों का पूर्ण निरस्तीकरण, आंशिक निरस्तीकरण एवं रेगुलेशन किया जाएगा।
(I) ब्लॉक अवधि:

(i) धौलपुर-ग्वालियर(अप) – 03.30-07.30 बजे तक (गाड़ी सं. 12486 एवं गाड़ी सं. 12002 के बीच)

(ii) ग्वालियर-झांसी(अप) – 04.30-08.30 बजे तक (गाड़ी सं. 12486 एवं गाड़ी सं. 12002 के बीच)

(iii) झांसी-ललितपुर(अप) – 06.05-10.05 बजे तक (गाड़ी सं. 12486 एवं गाड़ी सं. 12541 के बीच)

(iv) ललितपुर –बीना(अप) – 07.45-11.45 बजे तक (गाड़ी सं. 19166 एवं गाड़ी सं. 12541 के बीच)

पूर्ण निरस्तीकरण-

गाड़ी सं. 51831 झांसी – आगरा कैंट पैसेंजर दिनांक 09.09.2018 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी सं. 51832 आगरा कैंट – झांसी पैसेंजर दिनांक 09.09.2018 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी सं. 51881 ग्वालियर – आगरा कैंट पैसेंजर दिनांक 09.09.2018 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी सं. 51882 आगरा कैंट – ग्वालियर पैसेंजर दिनांक 09.09.2018 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी सं. 51812 झांसी – बीना पैसेंजर दिनांक 09.09.2018 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी सं. 51811 बीना – झांसी पैसेंजर दिनांक 09.09.2018 को निरस्त रहेगी।

आंशिक निरस्तीकरण-

1. गाड़ी सं. 51818 झांसी – खजुराहो पैसेंजर दिनांक 09.09.2018 को झांसी-ललितपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

2. गाड़ी सं. 51817 खजुराहो – झांसी पैसेंजर दिनांक 09.09.2018 को ललितपुर – झांसी के मध्य निरस्त रहेगी।

रेगुलेशन –

1. गाड़ी सं. 11016 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दिनांक 09.09.2018 को झांसी-कानपुर खंड के मध्य 170 मिनट रेगुलेट की जायेगी।

2. गाड़ी सं. 12541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दिनांक 09.09.2018 को ललितपुर पर 40मिनट रेगुलेट की जायेगी।

नोट – मेगा ब्लाक के दौरान केवल 21 मालगाड़ियां ही प्रभावित होंगी.

LEAVE A REPLY