मीठा शरबत पिलाकर मनाया संस्था का जन्मदिन

0
1284

झांसी। अक्षय तृतीया के मौके पर सिंधी संस्था ‘जिए मुहिंजी सिंध’ ने महिला विंग झाँसी के तत्वावधान में अध्यक्ष श्रीमती कंचन आहूजा की अध्यक्षता में राहगीरों को मीठा शरबत पिलाकर दुआएं ली।
संस्‍था की अध्यक्ष श्रीमती आहूजा ने बताया कि आज से 3 वर्ष पूर्व अक्षय तृतीया के दिन हमारी संस्था की नींंव रखी गई थी। उसी दिन से हम हर वर्ष इलाइट चौराहे पर अपना टेंट लगाकर तपती दोपहर में राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत पिलाकर यह संदेश देते हैं, कि जिस तरह हम दूध, पानी व बर्फ आदि मिलाकर शरबत बनाकर वितरित करते हैं। उसी तरह हम सब भी मिठास से भरे हुए व्यवहार से मिल जुलकर सपना खुशियां बांटे। इस दौरान सदर विधायक रवि शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता शर्मा भी उपस्थित रहींं और उन्होंने संस्था को बधाई व शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान दादा भगवान दास आनंदानी व अन्य अतिथियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्य डॉ. ममता दासानी, ईशा, सीमा, वसुधा, बबीता, मोनिका बजाज, वंशिका, राधिका बजाज, वर्षा बजाज, हिना कारनानी, गंगा, शिवानी, पूजा आनंदानी, सपना गंगवानी आदि उपस्थित रहे। साथ ही सिंधी समाज के मुखिया मनोज, काले, कमल, दीपक हिरवानी, चंद्र कुमार आहूजा, जय प्रेमानी, लक्ष्मी चंद्र आदि मौजूद रहे। अंत में माधुरी दीवानी ने पल्लव डाला और सभी की मंगल कामना की प्रार्थना की। अंत में भावना सहजवानी व कोषाध्यक्ष आशा कारनानी ने सभी को बधाइयां देते हुए आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY