संविधान दिवस का किया आयोजन

0
375

झाँसी। “संविधान दिवस” के अवसर पर आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में सभा का आयोजन किया गया जिसमें भारत के संविधान के प्रति भारतीय नागरिकों को उनके अधिकार और कर्तव्य तथा संविधान को अंगीकृत करने के लिए भारतीय संविधान की शपथ (प्रस्तावना) अपर मंडल रेल प्रबंधक विवेक मिश्रा द्वारा उपस्थित मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलायी गयी। मंडल कार्यालय के अलावा उरई, ग्वालियर, ललितपुर एवं बाँदा इत्यादि स्टेशन पर भी रेल कर्मचारियों को भारतीय संविधान(प्रस्तावना) की शपथ दिलायी गयी। सभा का संचालन बृजेश कुमार चतुर्वेदी वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्मिक शाखा के सभागृह में “भारत का संविधान – परिचय एवं विशेषताएँ” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रेल कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही रानी लक्ष्मीबाई जूनियर हाई स्कूल (रेलवे) में बच्चों की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन एवं बाल मंदिर स्कूल (रेलवे) में ड्राइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मंडल कार्यालय में इस अवसर पर रेल के वरिष्ठ/कनिष्ठ अधिकारी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बृजेश कुमार चतुर्वेदी एवं मंडल कार्मिक अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके अलावा उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड झांसी मंडल द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर बाल मंदिर जूनियर हाई स्कूल झांसी में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य बाल मंदिर स्कूल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई एवं जिला संगठन आयुक्त (गाइड) विशिष्ट अतिथि के रुप में सम्मिलित हुई।

LEAVE A REPLY