स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल की सुरक्षा होगी अभेध, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने किया बुंदेलखंड महाविद्यालय कॉलेज में कोठारी हाल का निरीक्षण ** बुंदेलखंड महाविद्यालय झांसी में होगी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन -2023 की काउंटिंग, फुलप्रूफ प्लान बनाए जाने के निर्देश ** पूर्ण निष्पक्ष/शांति और पारदर्शिता के साथ होंगे नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023, पुलिस बल तैनात किए जाने हेतु प्लान तैयार ** मतगणना हेतु कोठारी हॉल को जल्द साफ सुथरा किए जाने के साथ ही स्ट्रांग रूम को तैयार किए जाने के निर्देश ** बीकेडी में बनाए गए नगर निगम, नगर पालिका परिषद बरुआसागर एवं नगर पंचायत बड़ागांव के स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल

0
282

झांसी। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन -2023 हेतु पोलिंग पार्टी की वापसी, मतपेटीका एवं ईवीएम के स्ट्रांग रूम एवं मतगणना के सम्बन्ध में बुन्दलेखण्ड महाविद्यालय झॉसी का जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ भ्रमण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने भ्रमण के समय बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में बने कोठारी हॉल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने नगर पालिका परिषद बरुआसागर एवं नगर पंचायत बड़ागांव की मतपेटिकाओ की रिसिविंग/काउण्टिंग संबंधी तैयार किये गये प्लान का अवलोकन किया। उन्होंने अपर नगर आयुक्त, नगर निगम एवं जिला पंचायत राज अधिकारी, झॉसी को हॉल की समुचित प्रकार से साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हॉल की सम्यक् रूप से जांच कर ली जाए तथा टूटी पड़ी खिड़कियों आदि की मरम्मत करा ली जाए। उन्होंने हॉल के निकट स्थित शौचालय का भी निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी द्वारा हॉल में बने डबल लॉक की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया तथा उसकी सुरक्षा हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा की स्ट्रांग रूम के आसपास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए ताकि परिंदा भी पर न मार सके। बुंदेलखंड महाविद्यालय में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-23 की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उन्होंने अपर जिलाधिकारी, नमामि गंगे को निर्देश दिये कि वे पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग के सहयोग से बुन्देलखण्ड महाविद्यालय, झॉसी में प्रत्याशी/ अधिकारी/ एजेण्ट आदि के लिए पार्किंग एवं बैरिकेटिंग आदि के निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैरिकेडिंग को मजबूत बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेरीकेटिंग के माध्यम से प्रत्याशियों सहित अन्य लोगों के मतगणना स्थल तक आने जाने में असुविधा ना हो इसे अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण को निर्देश दिये कि वे बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के उपरोक्त हॉल की सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी प्लान भी तैयार कर लिया जाए। भ्रमण के समय सीडीओ जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए के सिंह, एसडीएम सदर सुश्री निधि बंसल, पुलिस अधीक्षक,नगर ज्ञानेंद्र सिंह एवं अपर नगर आयुक्त नगर निगम, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित तहसीलदार निर्वाचन संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थिति रहे।

LEAVE A REPLY