गर्मी आ गई है जरुरी है पक्षियों के लिए दाना पानी और छाया – दीपा यादव

गौरेय्या बचाव अभियान के तहत वितरित किए घोंसले

0
247

झांसी। सनशाइन क्लब की महिला विंग द्वारा बैसाखी एवं अम्बेडकर जयंती के अवसर पर जीवनशाह चौराहे पर गौरेय्या बचाओ अभियान का प्रारंभ किया गया। इस दौरान सनशाइन की अध्यक्षा श्रीमती दीपा यादव व कार्यक्रम संयोजिका सविता कनोडिया द्वारा राहगीरों तथा दुकानदारों को घोंसले वितरित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षा श्रीमती दीपा यादव ने बताया कि गर्मी काफी बढ़ती जा रही है और ऐसे में पक्षियों के लिए छाया और दानापानी का संकट बढ़ता जा रहा है। इसको देखते हुए सनशाइन क्लब की सदस्याओं ने स्वयं पक्षियों के लिए अपने अपने घरों में छाया करते हुए घोंसले लगाए हैं और उनके लिए दाना पानी की व्यवस्था की है। साथ ही अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करते हुए घोंसलों का वितरण किया गया। इस मौके पर सुनीता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, निशा श्रावास्तव, सविता कम्बोडिया, भारती गुप्ता, भारती तिगुनायक, विमी, कुसुम सिंघल, मीनू गर्ग, मधुलता अग्रवाल, साधना अग्रवाल, रश्मी लोहिया, इन्द्रा अग्रवाल, सीमा गुप्ता, अर्चना नागर आदि मौजूद रहीं। अंत में सनशाइन की अध्यक्षा दीपा यादव ने क्लब की सभी सदस्याओं का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY