जो भी काम करना चाहते हो, उनका जॉब कार्ड बनाकर दिया जाए रोजगार : मण्‍डलायुक्‍त

0
677

झांसी। मनरेगा के कार्यों में प्रवासी श्रमिकों को प्राथमिकता से लगाया जाए तथा किए जा रहे कार्यों में श्रमिकों की संख्या को बढ़ाया जाए ताकि कार्य मानसून आने से पूर्व पूर्ण हो जाएं और उसका लाभ प्राप्त हो सके। यह निर्देश मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने विकासखंड बंगरा के ग्राम घुराट के नारकुइंया तालाब का निरीक्षण करते हुए दिए। उन्होंने गहरीकरण के कार्य पर संतोष व्यक्त किया।
मंडलायुक्त ने ग्राम घुराट में बने चेकडैम को देखा तथा वहां हो रहे कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर लगभग 155 श्रमिक कार्यरत थे। जिसमें 72 प्रवासी श्रमिक शामिल थे। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी आलोक चतुर्वेदी को निर्देश दिए कि जो भी काम करना चाहते हो उन्हें जॉब कार्ड बनाते हुए रोजगार उपलब्ध कराएं। श्रमिकों से भुगतान संबंधित जानकारी ली तो सभी श्रमिकों ने बताया कि समय से पैसा बैंक खाते में आ जाता है। मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने उपस्थित श्रमिकों से उज्जवला योजना के बारे में पूछा और धनराशि खाते में जमा होने की जानकारी ली। उन्होंने 1000 रुपए राहत राशि व राशन किट प्रवासी श्रमिकों को उपलब्ध कराई गई उसकी भी जानकारी श्रमिकों से ली। उन्होंने कार्यस्थल पर लेबर बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क को लगाए जाने का सुझाव दिया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, जेडीसी चंद्रशेखर शुक्ला, एसडीएम अंकुर श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान श्रीमती सुनीता देवी शर्मा सहित समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY