विवि के साथ ही ओम शांति नगर पहुंचा कोरोना

0
1359

झांसी। कोरोना संक्रमण लोगों की लापरवाही के चलते लगातार अपने पैर पसार रहा हैै और अब फिर एक बार विवि परिसर में इसने अपना रंग दिखाया है। वहां तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत महानगर की पॉश कालोनी ओम शांति नगर में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।
प्रशासन से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बुधवार को 207 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया था, जिसमें चार लोग पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक व्‍यक्‍ति ओम शांति नगर निवासी है, जोकि कई दिन से बीमार चल रहा था। वह विगत दिवस अपनी जांच कराने मेडिकल कालेज गया था। आज उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आने पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने उसके परिजनों को भी जांच के लिए ले जाया गया। वहीं क्षेत्र को सेनेटाइज कराया गया। वहीं तीन पाजिटिव विवि परिसर में निकले हैं। वह सभी विगत दिनों जांच में मिले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के परिजन हैं, जिनमें एक मासूम बच्‍ची भी कोरोना से संक्रमित पाई गई है। इनको मिलाकर झांसी जनपद में कुल 83 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 46 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वर्तमान में 28 मरीज कोरोना संक्रमित एक्‍टिव केस में शामिल हैं।
वहीं लोगों की लापरवाही को देखते हुए मुख्‍यमंत्री द्वारा पुलिस पैट्राेलिंग बढ़ाने और लोगों की भीड़ न लगने देने के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे लोगों को समझाइश दी जा सके।

LEAVE A REPLY