स्‍कूल की करनी पड़ी छुट्टी, भक्‍तों का इंतजार करते रहे भगवान, मुख्‍य मार्ग बंद होने से परेशान रहे लोग

0
77

झांसी। नगर निकाय चुनाव 2023 का चुनाव प्रचार चरम पर है, जिसके चलते जनता को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं रैलियां हो रही हैं, तो कहीं जनसम्‍पर्क में लोगों की भीड़ के चलते सड़कों पर जाम लग रहा है। यहां तो हद ही हो गई, जबकि खाती बाबा क्षेत्र में चुनावी सभा के चलते मुख्‍य मार्ग को बंद कर दिया गया और सभा स्‍थल के नजदीक होने के कारण स्‍कूल की छुट्टी तक करा दी गई। वहीं पास ही क्षेत्र के मुख्‍य मंदिर में बैठे भगवान भक्‍तों का इंतजार करते रहे। कारण रास्‍ते बंद होने के कारण लोगों को उधर जाने नहीं दिया जा रहा था।
चुनाव आयोग एक तरफ तो सख्‍त होने का दावा करता है, लेकिन कहीं न कहीं वह भी चुनाव लड़ने वालों के आगे बेबस सा नजर आता है। पता नहीं कौन सा प्रत्‍याशी कल के दिन जीतकर उनके ही उपर बैठ जाए और उनकी नौकरी में दिक्‍कत करने लगे। अगर ऐसा नहीं होता, तो प्रत्‍याशियों को इतनी छूट नहीं दी जाती। वहीं जनता की परेशानियों से जनप्रतिनिधियों को कोई सरोकार होता दिखता नहीं है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के खाती बाबा में हुई एक चुनावी जनसभा के कारण जनता को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा। सभा स्‍थल मुख्‍य मार्ग से जुड़ा होने के कारण न तो वहां आवागमन बंद कर दिया गया। इससे वहां स्‍थित टैक्‍सी स्‍टैण्‍ड को बंद करना पड़ा और सवारियां व टैक्‍सी चालक परेशान होते रहे। लोगों को नंदनपुरा या फिर रेलवे कालोनी वाले रास्‍तों से घूमकर जाना पड़ा।
सभा स्‍थल के पास स्‍थित एक स्‍कूल की छुट्टी भी चुनावी सभा के चलते कर दी गई।

LEAVE A REPLY