महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर होगा जनजागरुकता कार्यक्रम

0
181

झाँसी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, झाँसी मण्डल, झाँसी एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में 18 व19 जून 2023 को महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के अवसर पर आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “किला और कहानियाँ” विषय पर आधारित जन जागरूकता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन झाँसी किला, झाँसी में किया जा रहा है। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम देश के किलों में बसे हमारे समृद्ध इतिहास, स्वतंत्रता संघर्ष की गाथाएं और उनके शूरवीरों को समर्पित है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ 18 जून दिन शनिवार प्रातः 9 बजे किया जायेगा। इस अवसर पर पंचमहल, झाँसी किला परिसर में “महारानी लक्ष्मीबाई एवं 1857 की क्रांति” पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी तथा विभिन्न विद्यालयों/ महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के प्रतिभाग करने हेतु चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं विरासत भ्रमण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज के राष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात कलाकारों द्वारा बुन्देलखण्ड के प्रमुख नृत्यों एवं आल्हा गायन की प्रस्तुति का आयोजन किया जा रहा है। विरासत भ्रमण, छायाचित्र प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थी एवं जन-मानस सांस्कृतिक आदान-प्रदान, संस्कृतियों के संवर्धन एवं विशेषतः बुन्देलखण्ड की सांस्कृतिक विरासत एवं ऐतिहासिक महत्त्व को समझ सकेंगें। कार्यक्रम के दौरान झाँसी किले के इतिहास पर आधारित वृत्तचित्र प्रदर्शनी का एवं लाइट एण्ड साउंड शो का आयोजन भी किया जायेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य नयी पीढ़ियों को धरोहर एवं उनकी महत्ता से अवगत कराना एवं भारत की स्वर्णिम विरासत को सहेजने के लिए प्रेरित करना है।

LEAVE A REPLY