बेसिक वर्क आउट औऱ सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी

0
1284

झांसी। जेसीआई इंडिया द्वारा लेडी जेसी वीक में समाजसेवा के कार्य और अपनी संस्था के सदस्यों के लिये ट्रेनिंग कराई जाती हैं। इस क्रम में जेसीआई झांसी मनस्विनी द्वारा अध्यक्ष रजनी गुप्ता की अध्यक्षता में मनस्विनी की सदस्याओं व छात्राओं के लिये जूडो- कराटे ट्रेनर वैभव मित्तल द्वारा सरस्वती गर्ल्स इंटर कॉलेज में ट्रेनिंग कराई गई।
ट्रेनिंग में बेसिक वर्क आउट औऱ अपनी सेहत औऱ खान पान का ख्याल रखने के साथ-साथ ग्रुप एक्टिविटी में हर विषम परिस्थिति के लिये तैयार रहना सिखाया गया। अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने कहा कि इस तरह की ट्रेनिंग से सभी का आत्म विश्वास बढ़ता है, क्योंकि कई बार छात्राएं जागरूक होने के बावजूद लापरवाही कर जाती हैं । लेकिन इस तरह की जानकारी से सभी सदस्याओं औऱ छात्राओं ने इसका लाभ उठाया। ट्रेनिंग में अध्यक्ष रजनी गुप्ता, संरक्षिका संध्याजी, ऊषा सेन, रीटा अग्रवाल, अवंतिका अग्रवाल, दीपिका वार्ष्‍णेय, अलका मित्तल, रीना अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजिका सवप्निल मोदी ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY