जुमलों से देश की जनता छुटकारा पाना चाहती है: श्‍याम सुन्दर सिंह

0
831

झांसी। भाजपा सरकार में किसान व नौजवान, अल्पसंख्यक, महिलाए व मजदूर वर्ग सबसे अधिक उपेक्षित हुआ है। जीएसटी और नोटबंदी से छोटे व्यापरियों को भारी नुकसान हुआ है और प्रतिदिन उनकी परेशानियांं बढ़़ गई। इसके कारण लाखों लोग बेराजगारी के शिकार हुए है। यह बात सपा बसपा रालोद गठबंधन के लोकसभा प्रत्याषी श्‍याम सुन्दर सिंह ने जनसम्पर्क के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जुमलों से देष की जनता छुटकारा पाना चाहती है क्योंकि पांच वर्श तक देष के विकास के लिए कुछ नही किया और सरकार के आखिरी दिनों में लगभग तीन माह से देष की जनता को धोखा देने के लिए बडी-बडी योजनाओं के षिलान्यास के नाम पर सरकारी धन से सभाओं का आयोजन कराकर भाजपा और आरएसएस का प्रचार किया गया। उन्होंने जावन, संतपुरा, सकरार, ढांेडा, सिजौरा, मगरपुर, रमपुरा, अड़जार, खिसनी बुजुर्ग, खिसनी खुर्द, निनौरा, कनौरा तेजपुरा, धनाई, बुढ़ावली आदि ग्रामों में जनसम्पर्क किया। मऊरानीपुर में मर्यादा पुरूशोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव रामनवमी पर आयोजित जुलूस में सम्मिलित हुए एवं षोभायात्रा का पुश्पवर्शा कर स्वागत किया। तदुपरान्त कस्बा मऊरानीपुर में जनसम्पर्क किया व रानीपुर पहुंचे जहां देवी माता मन्दिर में मां भगवती के दर्षन कर विजयश्री का आर्षीवाद मांगाजनसम्पर्क किया। इस मौके पर जयप्रकाष आर्य पप्पू सेठ, पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार, मुन्नापाली,भगवत राजपूत, यषेन्द्र राजपूत, बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रदत्त गौतम, दीपक कठिल, विजय षर्मा, डाॅ0 एम चन्द्रा अटल, डा उमेष खरे, नपा अध्यक्ष हरिष्चन्द्र आर्य, धनाराम राजपूत, रामजीवन यादव दद्द, इन्दू यादव स्यावनी, श्रीप्रकाष चैटाला, षक्ति श्रीवास, रामकिषोर भटनागर, सुभाश सोनी, बृजेन्द्र यादव, हेमन्त यादव, मनोज अग्रवाल, राकेष पाल नवादा, सतीष पार्शद, प्रेमपालपार्शद,कमलेष आर्य, रमेष कुषवाहा प्रधान, गुड्डू प्रधान, राम गुलाम सोनी,गजेन्द्र सिंह, सिरोमन राजपूत, वीर सिंह राजपूत, मुन्ना चच्चा मौजूद रहे। इसी क्रम में अनुराधा सिंह पारीछा के नेतृत्व में समाजवादी महिला सभा महानगर अध्यक्ष किरन यादव, मीरा यादव राठ, इन्द्रा सिंह भगवती कुषवाहा, ममता यादव, उर्मिला पटेल आदि ने कस्बा बरूआसागर में जनसम्पर्क कर गठबंधन प्रत्याषी के लिए वोट मांगें।
सपा के झांसी जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने ललितपुर के ग्रामीण क्षेत्र माली, मडोरा, धौर्रा, मसौरा कलां, खजुरिया, बालावेहट में जनसम्पर्क कर गठबंधन प्रत्याषी को विजय दिलाकर अखिलेष यादव और बहिन मायावती के हाथ मजबूत करने की अपील की। महानगर अध्यक्ष मिर्जा करामत बेग के साथ राहुल सक्सेना , ज्ञान सिंह, जवाहर सिंह भूरे, महेष कष्यप, श्रीमती लता छत्रपाल सिंह पचोरिया, षिवहरी षाक्य, राकेष मामा , बृजचन्द्र गोपी, साजिद अली, आकाष मलिक, आकाष यादव ने महानगर के खुषीपुरा क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र सिंह यादव (वीरू) ने बरूआसागर में जनसम्पर्क किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व पार्शद दिनेष मिश्रा, के0के0 सिंह यादव, कप्तान यादव, आरिफ खान, षंकर सेठ, ष्याम यादव, प्रहलाद, राजपूत, महेन्द्र बारी, आमिर खान, मजहर अली, नवीन यादव मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY