अम्बेडकर जी के सपने को भाजपा सरकार ही कर रही पूरा – पंं. अनुराग विश्वनाथ शर्मा

0
946

झांसी। भारत के संविधान निर्माता व समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पंं. अनुराग विश्वनाथ शर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि देेेेते हुए कचहरी चौराहे पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्‍होंने बाबा साहब के आदर्शों का पालन करने का आह्वान किया।

उन्होने कहा कि डॉ. अंबेडकर हमारे देश के ऑइकन और संविधान के निर्माता हैं। डॉ. अंबेडकर जाति और अन्य पूर्वाग्रहों से मुक्त आधुनिक भारत के निर्माण के लिए आजीवन संघर्षरत रहे। वे एक ऐसा समाज चाहते थे जहां महिलाओं व कमजोर वर्गों को समान अधिकार प्राप्त हो। उन्होने कहा कि बाबा साहब ने एक व्यक्ति-एक वोट और हर वोट का एक समान मूल्य का अमूल्य संवैधानिक अधिकार सभी को दिया। एक समान संवैधानिक अधिकार देकर बाबा साहेब ने सदियों से शोषित-पीड़ित दलितों, पिछड़ों व धार्मिक अल्पसंख्यकों आदि को अपना उद्धार/ उत्थान /कल्याण स्वंय करने के लिए जीवनपर्यन्त संघर्ष किया। उनके अधूरे सपने को हमें पूरा करना है। हमें उनके आदर्शाें पर चलना होगा। केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार बाबा साहब के बताये मार्ग पर चलकर ही सबका साथ-सबका विकास कर रही है। सभी को चाहिये कि केन्द्र में दुबारा भाजपा सरकार लाकर हम बाबा साहब के मिशन को पूरा करें। उनके साथ जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी, मेयर रामतीर्थ सिंघल, सुबोध गुबरेले, जयदेव पुरोहित, संतोष सोनी, नंदकिशोर भिलवारे, किशोर वर्मा, पवन गौतम, राजू बुकसेलर, मन्नी सरदार, मनीष दीक्षित, विनीत खटीक, मुकेश मिश्रा, अमित खटीक, अंशुल गुप्ता, अभिनय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY