श‍िक्ष‍ित छात्र ही देश का भव‍िष्‍य हैं – ज‍िला प्रोबेशन अध‍िकारी

उड़ान संस्‍था ने बांटे मेधावी छात्र छात्राओं को बैग

0
987

झाँसी। उड़ान जन कल्याण समिति के तत्वावधान में बाल भारती पब्लिक इंटर कालेज मे शिक्षा प्रोत्साहन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रोवेशन अधिकारी नंदलाल रहे।
उड़ान संस्था की प्रबन्धक सीमा तिवारी और बाल भारती पब्लिक इंटर कालेज के संस्थापक अब्दुल रफीक ने मुख्य अतिथि नंदलाल को पुष्प अर्पित कर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि जिला प्रोवेशन अधिकारी ने अपने उदबोधन में कहा क‍ि शिक्षित छात्र ही देश का भविष्य हैं। शिक्षित छात्र ही देश की दशा और दिशा बदल सकते हैं। साथ ही उड़ान संस्था के कार्यों की सराहना की। उड़ान संस्था की प्रबन्धक सीमा तिवारी ने कहा छात्रों को लगन और ईमानदारी से अपनी पढाई करनी चाहिए। बाल भारती स्कूल संस्थापक अब्दुल रफीक ने कहा क‍ि छात्रों मे पढाई की प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। उड़ान संस्था द्वारा मेेधावी विधार्थियों जिन्होंने अपनी कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त किये है। कक्षा एक से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों अभिजय, मुस्कान, शिवा, नीरज, मयंक, देव शाक्‍य, हिमान्शु, प्रशान्त, मंहक, मातंशा, शिवम हर्षित, सुजल सेन आदि को मुख्य अतिथि के कर कमलों से एक-एक स्कूल बैग भेंट किये गये। इस अवसर पर बाल भारती स्कूल प्रबन्धक अरशद खान नीलू, प्रिंसिपल सबा सिददि‍की, शैलेन्द्र यादव, आनंद मिश्रा, उडान कोषाध्यक्ष दीपा तिवारी, जितेन्द्र वर्मा, नीरज श्रीवास्तव, नीता आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY