डीएम ने किया डिफेंस कारिडोर परियोजना का स्‍थलीय निरीक्षण

0
789

झांसी। तहसील गरौठा स्थित डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना का जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण विद्युत सब स्टेशन सहित अन्य जानकारी ली और दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने भ्रमण के दौरान बताया कि डिफेंस कॉरिडोर के लिए 1100 भूमि की व्यवस्था कर ली गई है। लगभग 10 करोड़ रुपए की धनराशि का वितरण किया जाना है, जो 10-15 दिनों में भुगतान सुनिश्चित कर दिया जाएगा धनराशि उपलब्ध है। क्षेत्र के विकास के लिए डिफेंस कॉरिडोर को बढ़ावा देने की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है। जिलाधिकारी के भ्रमण में अधिशासी अभियंता सिंचाई मऊरानीपुर प्रखंड एके जयसवाल ने डिफेंस कॉरिडोर की जानकारी मॉडल को दिखाते हुए दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कैसे और कहां विद्युत स्टेशन का निर्माण होगा और कहां से पानी की सप्लाई होगी। उन्होंने मॉडल के माध्यम से डिफेंस कॉरिडोर को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए रूट की भी जानकारी दी। एसडीएम गरौठा एके सिंह, तहसीलदार मनोज कुमार ने जिलाधिकारी को मानचित्र के माध्यम से डिफेंस कॉरिडोर की भूमि तथा विद्युत स्टेशन सहित अन्य आवश्यकताओं हेतु चयनित भूमि की जानकारी दी। भ्रमण में सीडीओ निखिल टीकाराम फुंडे, एडीएम श्री राम अक्षयवर चौहान, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग उमेश कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज राय सहित अधिशासी अभियंता जल निगम जल संस्थान सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY