जल्‍दी ही झांसी ललितपुर वासियों को मिलेंगे सस्‍ते सेनेटाईजर

0
904

झांसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महामारी से देश को बचाने के लिए नित नए प्रयास कर रहे है। आज प्रधानमंत्री ने आयुष मंत्रालय के सदस्यों से विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर कोरोना पर वार्ता की।
प्रधानमंत्री एवं देशवासियों के समक्ष सभी ने अपने विचार रखे साथ ही यह भी आश्वाशन दिया कि संकट के इस समय में हम सभी लोग देश और देशवासियों की सेवा में अपना पूर्ण सहयोग करने के लिए तत्पर है। इस दौरान झांसी सांसद अनुराग शर्मा ने भी आयुर्वेद पर अपने विचार साझा करते हुए सभी को बताया कि आयुर्वेद में बहुत सी ऐसी दवाइयां है जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है, जिससे हमारा शरीर स्वस्थ्य व निरोगी रह सकता है। इसमें विशेष रूप से गिलोय घनबटी, गिलोय जूस, षड्बिन्दु तेल एवं श्वास समस्या अथवा बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए भी आयुर्वेद में बहुत सी दवाइयां व जडीबूटी है, जिन पर शोध करने की आवश्यकता है। उन्‍होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी तीन फैक्ट्रियों को सेनेटाइजर बनाने के लिए परिवर्तित किया है, जिन्हें अपने संसदीय क्षेत्र झाँसी-ललितपुर में कम दामों में बेचेंगे। इससे प्रत्येक व्यक्ति इसका लाभ ले सके। इसके साथ ही आयुष मंत्रालय के बैद्यों एवं अधिकारियों ने सभी से योगासन एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में आयुष मंत्रालय के अधिकारी गण, सदस्य तथा बैद्य आदि सम्मलित रहे।

LEAVE A REPLY