कुछ दिन की शांति के बाद फिर आया एक पाजिटिव केस

0
1466

झांसी। जनपद में कुछ दिनों की शांति के बाद अब एक पाजिटिव केस फिर से मिल गया है, जिसके बाद यहां कुल 31 पाजिटिव केस हो गए हैं। हालांकि अभी सक्रिय केस में एक ही व्‍यक्‍ति है।
22 मई को आयी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को 62 लोगों का परीक्षण किया गया, जिसमें से 61 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और एक पाजिटिव केस सामने आया है। प्रशासन से प्राप्‍त खबर के अनुसार अभी तक 2642 व्‍यक्‍तियों का परीक्षण किया गया है, जिसमें 2547 मामले नकारात्‍मक रहे हैं। इनमें से 55 मामलों में अभी रिपोर्ट आना बकाया है और 9 मामले रिजेक्‍ट किए गए हैं। कुल 31 केस पाजिटिव पाए गए थे, जिनमें 26 की रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद 22 को पहले ही घर भेजा जा चुका है और दो मरीजों को आज डिस्‍चार्ज किया गया है। वहीं चार पाजिटिव मरीजों की मृत्‍यु हो चुकी है। वहीं शुक्रवार को एक केस पाजिटिव आया है। प्रशासन से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह मरीज 21 मई को मेडिकल कालेज में सांस लेने में दिक्‍कत के चलते भर्ती किया गया था। यह बंगरा, रानीपुर के ग्राम देवरीसिंह पुरा का निवासी है। यह गुरुग्राम से राजधानी एक्‍सप्रेस से 14 मई को झांसी आया था। उक्‍त मरीज से सम्‍पर्क में आने वालों के बारे में जानकारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY